बूंदी। जिले के हिंडोली थाना इलाके के टोल प्लाजा के निकट चेकपोस्ट पर पुलिस और एसएसटी टीम ने 85 किलो चांदी के पायजेब एक निजी बस से पकड़े (Police and SST team caught 85 kg silver anklets from a private bus) है। जिसे बस में रखकर हरिद्वार से कोटा लाया जा रहा था। बस में इसको लाने वाला भी सवार नहीं था, इस संबंध में बिल और टैक्स चुकाने के कागजात भी नहीं मिले हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान हो रही नाकेबंदी की एसएसटी टीम ने इसे जप्त कर लिया है। इसके साथ ही करीब 1.2 क्विंटल मिठाई भी पकड़ी (Also caught 1.2 quintals of sweets) गई है, यह अलवर के बहरोड से बूंदी लाना बताया है। जिसे दीपावली पर खपाने की योजना थी।
मोटर पार्ट्स बता कर ले जाई रही थी चांदी
एसएसटी टीम के सदस्य और सहायक विकास अधिकारी दिनेश कुमार मारू ने बताया कि हरिद्वार से कोटा जा रही बस को हिंडोली के नजदीक किशोरपुरा टोल प्लाजा पर रुकवाया गया। यह बस नेशनल हाईवे 52 पर जयपुर की तरफ से कोटा आ रही थी। इस बस को चेक करने पर डिक्की में दो कट्टे मिले थे। यह काफी ज्यादा बजनी लग रहे थे। जब इस संबंध में ड्राइवर से पूछा गया तो, उसने बताया कि मोटर पार्ट्स है, जिन्हें कोटा ले जाया जा रहा है। लेकिन एसएसटी टीम को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जांच की। जिसमें यह चांदी की पायजेब के रूप् में इसके अंदर मिली। ड्राइवर से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि मथुरा से कोटा के लिए से बुक किया गया था। इसकी सूचना जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम को भी दी गई है। इसको आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
यह भी पढ़ें: दीपावली महा बम्पर ऑफर स्कीम, बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आई ग्राहको की बहार
बस की सीट पर रखी थी 120 किलो मिठाई
बूंदी के फूड इंस्पेक्टर मोजीलाल कुंभकार ने बताया कि चंडीगढ़ से कोटा जा रही बस में सीट पर मिठाई रखी हुई थी जिसका वजन करीब 120 किलो था, इलेक्शन के दौरान हो रही एसएसटी टीम की नाकेबंदी के दौरान इसे पकड़ा था, इसके बाद इसका मालिक भी सामने आ गया। यह बूंदी के एक मिष्ठान भंडार का माल था। इसके नमूने लेकर मालिक के सुपुर्द कर दिया है। मिलावटी होने के संदेह पर माल को रुकवाया गया था, यह माल अलवर के बहरोड से गाड़ी में चढ़ाया गया था।