राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Rajasthan) के लिए नेता रैलियां निकाल रहे हैं। इन रैलियों में भीड़ भी दिखाई दे रही है। लेकिन इसी बीच कोटा में 40 मजदूरों ने Congress पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दादाबाड़ी पुलिस थाना में 40 मजदूरों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री शांति धारीवाल (Minister Shanti Dhariwal) के रोड शो और रैली में शामिल होने के लिए बुलाया था। इसके बदले 500 Rs. देने का वादा किया गया था। हालांकि रैली और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम लोगों को रुपये देने से इनकार कर दिया गया।
इसके बाद दादाबाड़ी पुलिस ने मंगलवार को शिकायत मिलने और प्रारंभिक पूछताछ की पुष्टि की। पुलिस ने इसके साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
अपनी शिकायत में मजदूरों ने कहा है कि वे सोमवार सुबह काम पाने के लिए केशोपुरा सर्कल (Keshopura Circle) पर इंतजार कर रहे थे। तभी एक कांग्रेस कार्यकर्ता, जिसने खुद को मनीष बताया, आया और उनसे रैली में भाग लेने के लिए कहा। इसके बदले प्रत्येक मजदूर को 500 रुपये देने का वादा किया। उन्हें दो बसों में बैठाकर जेडीबी सर्किल ले जाया गया। वहां उन्हें कांग्रेस के झंडे, शांति धारीवाल के बैनर दिए गए और मंत्री के पक्ष में नारे लगाने को कहा गया।
मजदूरों की शिकायत के अनुसार, उन्होंने नयापुरा में मंत्री के काफिले से साथ मार्च किया और रैली में नारे लगाए, जब शांति धारीवाल (Shandi Dhariwal) ने लोगों को संबोधित किया।
Read More- कैमरे मे कैद हुआ सियासत का अनूठा नजारा, BJP प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार से लिया आर्शिवाद
दिहाड़ी मजदूरों में से एक Rajesh Samaria ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने उन्हें रैली खत्म होने के बाद शाम को फिर से केशोपुरा सर्कल पर इकट्ठा होने के लिए कहा, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो सोमवार शाम 7 बजे तक उन्हें पैसे देने कोई नहीं आया। उन्होंने मनीष को बुलाया, जिन्होंने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा, लेकिन कोई नहीं आया। मजदूरों का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रात 10ः30 बजे तक उन्हें गुमराह किया। बाद में मनीष और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) ने अपने मोबाइल बंद कर लिए।