राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) का बिगुल बज चुका है। भारतीया जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) समेत विभिन्न दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जारी प्रचार अभियान में अपने-अपने दांव पेंच आजमा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी BJP का प्रचार करने मंगलवार को Rajasthan के नागौर जिले में पहुंचे थे। इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) के रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार की चपेट में आ गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का काफिला बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका काफिला एक गली से गुजरा जिसकी दोनों ओर दुकान और घर थे। इस दौरान उनके रथ का ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आ गया जिसके बाद स्पार्किंग हुई। बिजली का तार सड़क पर गिर गया, जिससे रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई।
इस हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दूसरे वाहन में परबतसर ले जाया गया जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस घटना की जांच करायी जायेगी। जयपुर में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मामले की जांच के आदेश दिये जायेंगे।
कैमरे मे कैद हुआ सियासत का अनूठा नजारा, BJP प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार से लिया आर्शिवाद
राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इस चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ जारी किए जाएंगे। कांग्रेस अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतर रही है तो वहीं, BJP ने अब तक किसी को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया है।