बूंदी। राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव समाजसेवी भरत शर्मा के मार्गदर्शन में श्री मालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति, बूंदी द्वारा मंगलवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक रिसोर्ट, बूंदी में श्रीरामचरितमानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ की गणेश विदाई एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भरत शर्मा ने थामा BJP का दामन (Congress leader Bharat Sharma joins BJP), सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया (MP Sukhbir Singh Jaunpuria), विधायक अशोक डोगरा ने दुपट्टा डाल किया स्वागत (MLA Ashok Dogra welcomed with scarf)।
समारोह में बूंदी विधायक अशोक डोगरा, कोटा संभाग प्रवासी प्रभारी हिमाचल विधानसभा से विधायक त्रिलोक जामवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, भाजपा से पूर्व जिला अध्यक्ष कालू लाल जांगिड़, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, जिला संगठन मंत्री सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, कोटा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारियो की मौजूदगी में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने भरत शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज रॉयल, कांग्रेस नेता द्वारका लाल लाडपुर, बरड़ क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजमल गुर्जर, सोनू सुवालका, श्यामसुंदर मेवाड़ा, आशीष प्रजापत, मनोज पारेता, वीरेंद्र राठौर, सत्यनारायण सैनी, बलवीर सिंह, अनमोल शर्मा, दीपक पंचोली, रवि मेवाड़ा, शिवा भील, मांगीलाल भील, ओमप्रकाश भील, मनीष गौतम, राजू गुर्जर सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओं को भाजपा का दुपट्टा धारण करवाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया।

भरत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में मैने करीब 30 वर्षों तक लगातार पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम किया, परंतु वहां काम करने वाले की कोई कद्र नहीं है, कांग्रेस में राहुल गांधी की स्टेट के नेता नहीं मानते हैं, कांग्रेस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस में बुजुर्ग नेताओं ने पूरा कब्जा कर रखा है चाहे वह हारे या जीते किसी युवा को आगे नहीं आने देते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनपुरिया व अशोक डोगरा ने भरत शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने की बधाई दी और उन्हें आश्वस्त किया कि भाजपा में उनका हमेशा मान सम्मान रखा जाएगा और उनके हर प्रकार के काम होंगे, सब मिलकर इस बूंदी का विकास करेंगे।
इनका हुआ सम्मान
श्रीरामचरितमानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भागीदार रहे शांतिलाल जैन, शशांक मिश्रा, राजेश जोशी, सुरेश श्रंगी, कौशल सैनी, ओमप्रकाश सुमन, हरिओम शर्मा, मुकेश चौपदार, प्रकाश मेघवाल, विमला साहू, लीला सोमानी, मेनका जाजू, राधा महेश्वरी, शारदा नामा, दीपक पंचोली, मनीष गौतम, यशवंत शर्मा का श्री रामेश्वर पीठाधीश्वर श्रीश्री 108 बालक दास जी महाराज, समाजसेवी भरत शर्मा एवं श्रीमालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति, बूंदी के अध्यक्ष कमलेश गौतम द्वारा दुपट्टा पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में बूंदी विधायक अशोक डोगरा, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया शामिल हुए, जिनका समाजसेवी भरत शर्मा एवं श्रीमालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति अध्यक्ष कमलेश उर्फ बंटी गौतम द्वारा साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
यह भी पढ़ें: कैमरे मे कैद हुआ सियासत का अनूठा नजारा, BJP प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार से लिया आर्शिवाद
इस दौरान टोंक से भाजपा जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, राजेश गुर्जर, भाजपा नेता निर्मल मालव, पूर्व उप सभापति संतोष कटारा, ओमप्रकाश सुमन, पीतांबर शर्मा, सौरभ खांडल, बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव कालूलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।