राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections)पर शाहपुरा मे नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मे गजब का नजारा देखने को मिला है। यहा भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा ने पूर्व भाजपा नेता और निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश मेघवाल( Former BJP leader and independent candidate Kailash Meghwal) के पैर छुकर विजय भवरू का आशीर्वाद लिया। निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश मेघवाल भी अपना नामांकन भरने का इंतजार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार राजस्थान मे आगामी विधानसभा चुनावो के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 6वी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट मे तीन प्रत्याशियो के टिकट फाइनल किए है। कैलाश मेघवाल शाहपुरा सुरक्षित क्षेत्र से साल 1993, 2013 और 2018 मे विधानसभा चुनाव जीत चुके है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल(Former Union Minister Arjun Ram Meghwal) पर आरोप लगाने के कारण इस बार कैलाश मेघवाल टिकट कट गया है। इसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने इस बार यहा से नए चेहरे लाला राम पर दांव आजमाया। राजस्थान मे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 6वीं और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट मे तीन प्रत्याशियो के टिकट फाइनल किए गए। बीजेपी ने बाड़मेर से दीपक कड़वासरा, बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा और पचपदरा से अरुण मराराम चौधरी(Arun Mararam Chaudhary) को टिकट दिया। बीजेपी की लिस्ट इसलिए खास है क्योंकि इसमे कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे शामिल हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने उन्हे बाड़ी से मैदान मे उतारा।
बीजेपी की 6वीं लिस्ट जारी होने के बाद राजस्थान की पूरी 200 सीटो पर पार्टी ने कैंडिडेट जारी कर दिए। जानकारी के अनुसार राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटे हैं। इससे पहले रविवार(Sunday) को पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नामो के साथ अपनी पांचवी लिस्ट जारी की थी।