in

Video – प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, घर वालो को लगी भनक तो ऐसी जगह छूपा कि..

Video - प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, घर वालो को लगी भनक तो ऐसी जगह छूपा कि..

एक बेहद ही अजीब और मज़ेदार घटना में एक शख्स ने खुद को उस समय मुश्किल स्थिति में पाया जब उसने रात में अपनी प्रेमिका (lover) के घर जाने की कोशिश की। जैसे ही वह लड़की से मिलने के लिए घर में पहुंचा तो, तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसका एक Video बड़ी ही अजीब वजह से अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

उस शख्स ने अपनी प्रेमिका के परिवार से बचने के लिए छिपने की जगह का सहारा लिया और वो था घर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक कूलर। इस मज़ेदार घटना को कैद करने वाले एक वायरल वीडियो (Viral Video) में, शख्स को कूलर के अंदर छिपा हुआ देखा जा सकता है। कैप्शन के अनुसार, वीडियो Rajasthan में रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है।

यह स्पष्ट नहीं है कि क्या परिवार को उसकी उपस्थिति के बारे में पता था या क्या उन्होंने उसे संयोग से खोज लिया था, लेकिन निश्चित रूप से इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। जबकि कुछ ने कमेंट किया, कि बेचारे शख्स को पीटा जाएगा, बाकी लोग इस बात से प्रभावित हुए कि उस शक्स ने खुद को कूलर (Cooler) के अंदर आखिर कैसे फिट किया होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Congress and BJP rebels can spoil the game in Bundi! Will Bharat Sharma join BJP?

बूंदी में कांग्रेस और भाजपा के बागी बिगाड़ सकते है खेल! क्या भरत शर्मा थामेगें भाजपा का दामन?

अस्पताल में झाड़ फूंक कर महिला को जिंदा करने की कोशिश करता रहा तांत्रिक, डॉक्टर-पुलिस देखती रही

अस्पताल में झाड़ फूंक कर महिला को जिंदा करने की कोशिश करता रहा तांत्रिक, डॉक्टर-पुलिस देखती रही