in

आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से है परेशान तो इस टिप्स से मिलेगा आराम

If you are troubled by dark circles under the eyes then these tips will give you relief.

बहुत सी महिलाएं और पुरुष आंखों के नीचे पड़े काले घेरों (dark circles under the eyes) से परेशान रहते हैं। इन डार्क सर्कल्स (Dark Circles) के कारण आंखें काली नजर आने लगती हैं और चेहरे की खूबसूरती कम होती है सो अलग। डार्क सर्कल्स दिखने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नींद की कमी, आंखों के आस-पास की स्किन का जरूरत से ज्यादा पतला होना, आंखों को बार-बार मसलते रहना, पोषण की कमी, पानी की कमी या खानपान में जंक फूड का ज्यादा होना भी आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ने की वजह हो सकता है। अगर आप भी इन डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो आलू का इस्तेमाल करते हैं। आलू ऐसी सब्जी है जिसका रस पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग दूर करने में मदद करता है।

लगाएं आलू का रस

एक कटोरी में आलू (Potato) को घिसकर निकालें। अब इसे हाथों में लेकर निचोड़ें और रस को अलग कर लें। आलू के रस में रूई को डुबोकर डार्क सर्कल्स (Dark Circles) पर लगाएं और 15 मिनट इस रस को लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। आलू के रस में शहद मिलाकर भी आंखों के नीचे लगाया (Mix honey in potato juice and apply it under the eyes) जा सकता है। इससे त्वचा को नमी भी मिलती है।

टमाटर का रस आता है काम

डार्क सर्कल्स (Dark Circles) को दूर करने में टमाटर का असर भी देखने को मिलता है। इस्तेमाल के लिए टमाटर को पीसकर उसमें नींबू के रस की 2-3 बूंदे मिला लें। इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर रखें और 10 मिनट बाद धोकर साफ कर लें। नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हल्के होने लगते हैं।

कॉफी दिखाती है असर

एक चम्मच कॉफी नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स (Dark Circles) पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें। ध्यान रहे कि आप कॉफी को छुड़ाते हुए आंखों को मलें या रगड़ें नहीं।

Read More – घर पर बनाये आंवले का तेल, सफेद बालो से मिल जायेगा छुटकारा

नारियल का तेल

फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल का तेल ड्राइनेस की वजह से नजर आने वाले काले धब्बों को दूर करने में असर दिखाता है। नारियल के तेल (coconut oil) को उंगलियों या रूई की मदद से डार्क सर्कल्स (Dark Circles) पर लगा लें। इसे 2-3 घंटे लगाए रखने के बाद धो सकते हैं। आंखों के नीचे रातभर भी नारियल का तेल लगाकर रखा जा सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

तुलसी के पानी से कम होगा वजन, दूर होंगी मौसमी बीमारियां

तुलसी के पानी से कम होगा वजन, दूर होंगी मौसमी बीमारियां

साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद PM मोदी हूए गदगद, जमकर कि विराट कोहली की तारीफ

साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद PM मोदी हूए गदगद, जमकर कि विराट कोहली की तारीफ