in ,

कांग्रेस की 5 वी सूची के बाद भी अटके 5 मंत्रियों के टिकट, जोशी-धारीवाल इन या आउट?

कांग्रेस की 5 वी सूची के बाद भी अटके 5 मंत्रियों के टिकट, जोशी-धारीवाल इन या आउट?

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची (5th List Of Congress Party candidates) जारी कर दी है। इन पांच सूचियों में मुख्यमंत्री सहित 23 मंत्रियों को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। जबकि वर्तमान सरकार में कुल 29 मंत्री है, 1 मंत्री सुभाष गर्ग राष्ट्रीय लोकदल से है। ऐसे में शेष बचे 5 मंत्रियों के नाम अभी तक प्रत्याशियों की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। इनमें जलदाय मंत्री डॉ0 महेश जोशी (Dr. Mahesh Joshi), यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minster Shandi Dhariwal), कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Lal Chand Kataria), वन मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जाहिदा खान (Jahida Khan) का नाम शामिल हैं।

प्रत्याशी घोषित होने से वंचित रहे मंत्रियों में से 3 मंत्री ऐसे हैं जिनका काफी विरोध हो रहा है। डॉ0 महेश जोशी और शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के टिकट पर पिछले कई दिनों से उठापटक चल रही है। लेकिन इन दोनों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। ये दोनों वही नेता हैं जिन्होंने 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत की थी। इनके साथ आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ भी थे। पार्टी हाईकमान ने इन तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया था। डॉ। जोशी, धारीवाल और राठौड़ तीनों ने दावेदारी पेश की है लेकिन पार्टी ने उनके नाम पर मोहर नहीं लगाई है। मंत्री जाहिदा खान के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं। भरतपुर और जयपुर से लेकर दिल्ली तक लगातार विरोध हो रहा है। भारी विरोध को देखते हुए इनके नाम पर भी फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है।

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने पिछले दिनों पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी। उन्होंने कहा कि वे 6 बार विधायक और मंत्री रह लिए। राजनीति में रहकर उन्होंने जनता की खूब सेवा कर ली। अब उनके बजाय किसी और नेता को मौका दिया जाए। पिछले चुनाव के दौरान भी हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया। इस बार भी उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर किसी अन्य प्रत्याशी को मौका देने का आग्रह कर चुके हैं।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है। बताया जा रहा है कि उनके निजी सचिव ने मीडिया को जानकारी दी कि लालचंद कटारिया (Lal Chand Kataria) और उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हालांकि इसकी पुष्टि स्वयं लालचंद कटारिया ने नहीं की है। पूर्व में ऐसी खबरें आई थी कि कटारिया आमेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने फिलहाल झोटवाड़ा विधानसभा सीट से किसी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

101 रुपये बढ़े गैस सिलिंडर के दाम

101 रुपये बढ़े गैस सिलिंडर के दाम

Fire broke out in Secretariat, OSD Lokesh Sharma's room burnt, BJP said - destroy evidence of corruption by setting fire

सचिवालय में लगी आग, OSD लोकेश शर्मा का कमरा जला, भाजपा ने कहा- आग लगाकर भ्रष्टाचार के सबूत मिटाए