in , ,

कांग्रेस ने घोषित कि 56 प्रत्याशियों के नामों कि चौथी सूची

कांग्रेस ने घोषित कि 56 प्रत्याशियों के नामों कि चौथी सूची

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची (4th List of Congress Party) जारी कर दी है। इस सूची में 56 प्रत्याशियों के नामों मुहर लगाई है। जिनमें श्रीगंगानगर से सोहनलाल, उदयपुर से गौरव वल्लभ, बयाना से अमर सिंह जाटव, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक के नाम शामिल हैं। वहीं पायलट गुट के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट (Khiladi lal Bairwa) काट दिया गया।

नसीराबाद से शिवप्रकाश गुर्जर (Shivprakash Gurjar) नए चेहरे के तौर पर उतारा गया है। बीकानेर पूर्व यशपाल गहलोत, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, श्रीमाधापुर से दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, खंडेला से महादेव सिंह को टिकट गया है।

कांग्रेस ने मांडल से एक बार फिर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बूंदी से हरिमोहन शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई। तिजारा (Tijara) से इमरान खान (Imran Khan) को टिकट दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इमरान खान को पहले बीएसपी भी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वरिष्ठ नेता दुर्रुमियां का टिकट को काट दिया गया।

मेघवाल भी नौकरियां छोड़कर चुनाव लड़े और जीत हासिल की।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सचिन पायलट का सारा हुआ तलाक... एफिडेविट से बड़ा खुलासा, 19 साल पहले हुई थी शादी

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक… एफिडेविट से बड़ा खुलासा, 19 साल पहले हुई थी शादी

बूंदी सीट पर एक बार फिर अशोक डोगरा और हरिमोहन शर्मा आमने-सामने, जानें,अबकी बार कैसा रहेगा मुकाबला?

बूंदी सीट पर एक बार फिर अशोक डोगरा और हरिमोहन शर्मा आमने-सामने, जानें,अबकी बार कैसा रहेगा मुकाबला?