in ,

कांग्रेस-बीजेपी कि उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट तैयार, कभी भी हो सकती है घोषणा

कांग्रेस-बीजेपी कि उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट तैयार, कभी भी हो सकती है घोषणा

प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है और विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस (Congress) दोनों की शेष रही सूचियों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। BJP की ओर से 76 और कांग्रेस की ओर से 105 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना अभी बाकी है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज बीजेपी और कांग्रेस अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दोनों ही दलों की ओर से सूचियां को फाइनल करने के लिए दिल्ली में बैठके चल रही है। उम्मीदें लगाई जा रही है कि आज शाम या रात तक बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों की अगली सूची आ सकती।

बीजेपी में 50 नाम पर लगा सकती है मोहर

BJP ने राजस्थान विधानसभा चुनावो (Rajasthan assembly elections) के लिए अब तक 124 उम्मीदवारों की घोषणा की है। अब केवल 76 सीटों पर टिकट के लिए नाम की घोषणा बाकी है। वहीं, बीजेपी (BJP) की अगली लिस्ट को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। इसको लेकर भाजपा राज्य कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 40 से 50 नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। इसके चलते BJP अपनी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है।

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) कार्यक्रम की घोषणा के बाद सियासत में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर कई बार BJP के नेताओं ने अपने बयानों में संकेत भी दिया। इस बीच शनिवार को पंडित सुरेश मिश्रा, ज्योति खंडेलवाल और रविंद्र भाटी जैसे कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे है कि बीजेपी हाई कमान अपनी तीसरी सूची में इन नामों पर विचार कर सकती है।

कांग्रेस भी कर रही उम्मीदवारों के नामो का मंथन

राजस्थान में कांग्रेस अब तक तीन सूचियों के माध्यम से 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन यह सूचियां बेहद छोटी हैं। अभी भी कांग्रेस में 200 विधानसभा सीटों में से 105 विधानसभा सीटों पर नाम घोषित करना अभी बाकी हैं। इसको लेकर कांग्रेस में लगातार मंथन का दौर चल रहा है। दिल्ली में बीते दिनों कोर कमेटी की बैठक गौरव गोगोई के अध्यक्षता में हुई। जिसमें से विधानसभा सीटों के लिए अगली सूची पर मंथन किया गया। सूत्रों की माने तो 50 से 60 विधानसभा सीटों पर नाम को लेकर कांग्रेस में सहमति बनी हुई है। अब केंद्रीय चुनाव समिति की मोहर लगने का बाद कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर सकती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

छात्र को टक्कर मारने के बाद 5 किमी तक घसीटती चली गयी रोडवेज, ग्रामीणों ने दरोगा को पिटा

छात्र को टक्कर मारने के बाद 5 किमी तक घसीटती चली गयी रोडवेज, ग्रामीणों ने दरोगा को पिटा

नेता ही नही सरकारी कर्मचारियों को भी है चुनाव लड़ने का नशा, कईयों ने छोड़ी नौकरी

नेता ही नही सरकारी कर्मचारियों को भी है चुनाव लड़ने का नशा, कईयों ने छोड़ी नौकरी