in

सचिन पायलट समर्थक ज्योति खंडेलवाल ने थामा बीजेपी का दामन

सचिन पायलट समर्थक ज्योति खंडेलवाल ने थामा बीजेपी का दामन

जयपुर में सचिन पायलट (Sachin Pilot) समर्थक ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) ने शनिवार को कांग्रेस को छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हो गई हैं। बता दे कि वे कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता रही हैं और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की समर्थक रही हैं। लेकिन वर्तमान में ज्योति (Jyoti) ने टिकट वितरण की आशंकाओं के बीच हाथ का साथ छोड़ दिया है। इससे कांग्रेस (Congress) को चुनाव में मुश्किल बढ़ सकती हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान (Rajasthan) में सरकार रिपीट करने का दावा करने वाली कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले एक और नेता हाथ को छिटकते हुए कमल के समर्थन में आ गई हैं। जयपुर नगर निगम की पूर्व महापौर और लोकसभा चुनाव में जयपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रही हैं और सचिन पायलट की समर्थक भी है।

यह भी पढ़ें: कोटा में आरपीएफ कि बढ़ी कार्यवाही, 10 किलो सोना व 26 लाख रूपये नगद बरामद

बता दे कि विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) में कांग्रेस प्रत्याशियों (congress candidates) के चयन की आशंकाओं के बीच ज्योति ने कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ दिया है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान भी ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) ने किशनपोल सीट से दावेदारी पेश की थी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे ज्योति काफी नाराज हुई थी और उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने नाराज ज्योति ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को खुला पत्र भी लिखा था। बाद में कांग्रेस ने ज्योति को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जयपुर सीट से टिकट दिया था।

ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) जयपुर की पार्षद रह चुकी हैं। वे सीधे चुनाव में नगर निगम की महापौर भी रह चुकी हैं। महापौर के सीधे चुनाव में ज्योति खंडेलवाल ने भाजपा की सुमन शर्मा को भारी मतों से हराया था। पिछले 20 साल से कांग्रेस में सक्रिय रही ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) ने अब BJP का दामन थाम लिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने कि धमकी, कहा - हमारे पास सबसे अच्छे शूटर्स

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने कि धमकी, कहा – हमारे पास सबसे अच्छे शूटर्स

एक घर के सात लोगो ने एक साथ कि आत्महत्या

एक घर के सात लोगो ने एक साथ कि आत्महत्या