जयपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी (Union Agriculture Minister Kailash Chaudhary) ने मोदी को ही सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बता दिया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की जुबान इस कदर फिसली कि कांग्रेस की जगह भाजपा और जहां भाजपा बोलना था वहां कांग्रेस का नाम ले गए।
भाजपा के मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की जुबान कई बार फिसली परंतु चर्चा का विषय तब बनी जब मंत्री जी प्रधानमंत्री को ही भ्रष्टाचारी बता गए। मंत्री कैलाश चौधरी अशोक गहलोत को घेरने और योजनाओं को फ्लॉप साबित करने में इतनी जल्दबाजी में नजर आए की कई जगह कांग्रेस की जगह भाजपा और जहां भाजपा बोलना था वहां कांग्रेस का नाम ले गए।
NPS की जगह OPS बोल गए
OPS गारंटी पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस को घेरने की जल्दबाजी में बोल गए की OPS कांग्रेस ही लाई थी, जब यूपीए की सरकार थी और OPS इन्होंने ही लागू की थी, जबकि मंत्री जी कहना चाहते थे कि NPS कांग्रेस की देन है।
उज्ज्वला योजना का नाम लेना भूले
दूसरी बार मंत्री जी की जुबान फिसली (Minister’s tongue slipped) और बोले कि हम तो पहले ही 600 में गैस दे रहे हैं, जबकि चर्चा करते हुए उज्ज्वला योजना का नाम लेना भूल गए।
इतना ही नहीं मंत्री जी ने गहलोत के 15 लाख के बीमा को 15 हज़ार का बताते हुए इस पर चर्चा तक कर डाली। मंत्री जी ने तब तो हद ही कर दी जब देश के प्रधानमंत्री को ही भ्रष्टाचारी बता दिया, हालांकि मंत्री जी ने यह बात जुबान फिसलने के चलते कही थी। हालांकि मंत्री जी को इस बात का अहसास प्रेस वार्ता के अंत तक नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत बयान – कुत्ते बिल्ली से ज्यादा ईडी और आईटी की टीम घूम रही
मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस विधायकों को खुल्ला सांड तक बोल दिया (Congress MLAs were openly called bulls), मंत्री बोले कि अशोक गहलोत ने खुल्ला सांडों को छोड़ दिया है, जिन्होंने पूरे प्रदेश में लूट मचाने का काम किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ को बंदरिया बोलते हुए कहा कि जब बिच्छु काट जाता है वैसे हालत हो रहे हैं।