in

Weight Loss Tips – वजन कम करने के ऐसे नुस्खे, पहले दिन से दिखेगा असर

Weight Loss Tips - वजन कम करने के ऐसे नुस्खे, पहले दिन से दिखेगा असर

Easy Weight Loss Tips For Womens – आज के समय में लड़कियां अपने वजन को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर थोड़ा सा भी वजन बढ़ जाता है तो कम करने के लिए वह क्या कुछ नहीं करने लगती हैं। अगर आप भी वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान तो आप इन नुस्खो को जरूर अपनाएं –

Breakfast

वजन कम (Weight Loss) करने के लिए सुबह का नाश्ता जरूर करें व रात का खाना सोने से दो से ढाई घंटे पहले खा लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके सोने जाने से पहला ही खाना पच जाएगा। देर से डिनर करने से नींद भी ठीक नहीं आती और खाना पचता नहीं है। ऐसे में शरीर का वजन भी बढ़ता है। इस बात का ध्यान रखें कि रात के वक्त खाने में नमक कम खाएं। वजन जल्दी कम होने लगेगा।

water

दिनभर में कम से कम आठ से दस गिलास पानी जरूर पीएं। हो सके तो सुबह पानी की शुरुआत गुनगुने पानी से करें।

climb stairs

खुद को फिट रखने के लिए अगर आप पहली मंजिल पर रहते हैं तो दिन में कम से कम आठ से दस बार उतरे चढ़े। इसके साथ आप चाहे तो घर पर पोंछा लगा सकती हैं। इससे भी आपका शरीर दुरस्त रहता है। सुबह और शाम दोनों समय टहलना चाहिए। इससे आपका वजन और बीपी दोनों काबू में रहेंगे और जल्द से जल्द शरीर का वजन कम (Weight Loss) होगा।

high protein diet

वजन घटाने के लिए प्रोटीन युक्त आहार बहुत लाभदायक है। यह आपका मोटापा कम (Weight Loss) करने में तो मदद करता ही है, इसके साथ ही यह आपकी भूख कम कर आपको पेट भरे होने का एहसास कराता है।

यह भी पढ़ें: आखिर रात में क्यों रोते है कुत्ते, क्या उन्हें नज़र आती है आत्माएं, या है कोई और बढ़ा कारण

sweets

वजन कम (Weight Loss) करने के लिए चीनी का सेवन कम से कम करें। चीनी के अधिक सेवन से मोटापे के साथ साथ कई भयानक बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। साथ ही खुद को प्रोसेस्ड फूड से दूर रखें।

yoga

रोजाना योग करें। आप चाहें तो कपाल भाति और सूर्य नमस्कार कर बहुत सारी पेट से संबंधित बीमारियों को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा, संपूर्ण आहार वाली चीजें जरूर खाएं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP ने 11- कांग्रेस ने 15 टिकट परिवारवाद में ही बांट दिए, ये हैं वंशवाद फैलाने वाले नेता

BJP ने 11- कांग्रेस ने 15 टिकट परिवारवाद में ही बांट दिए, ये हैं वंशवाद फैलाने वाले नेता

देखे Video - सांप कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, मुंह सटाकर दी Life!

देखे Video – सांप कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, मुंह सटाकर दी Life!