in

सरसों के तेल में मिलाकर बालों पर लगा लें ये चीज, जड़ से होंगे काले, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी डाई

सरसों के तेल में मिलाकर बालों पर लगा लें ये चीज, जड़ से होंगे काले, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी डाई

हर कोई चाहता है कि उसके बाल नेचुरली काले, घने, लंबे और मजबूत रहें। लेकिन आज के समय में बढ़ता प्रदूषण, लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ऐसा हो पाना नामुमकिन सा हो गया है। कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं और तेजी से झड़ने भी लग रहे हैं, जिससे परेशान होकर लोग बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स (Hair care products) का सहारा ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग डॉक्टर्स से भी कॉन्टेक्ट करते हैं। लेकिन हेयर केयर ट्रीटमेंट्स काफी महंगे होते (Hair care treatments are very expensive) हैं। इसलिए हर कोई इनको नहीं कर सकता है। इसलिए कई लोग घरेलु उपायों का भी सहारा लेते हैं। जो आपके बालों को न सिर्फ नेचुरली काला (Naturally black) करने में मदद करते हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ और मजबूती भी बढ़ाते हैं। इसके लिए सरसों के तेल में मिलाकर बालों पर लगा लें ये चीज, जड़ से होंगे काले, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी डाई

इस तेल को बनाने के लिए आपको करी पत्ता, मेथी दाना, कलौंजी, प्याज के छिलके, और सरसों का तेल (Curry leaves, fenugreek seeds, nigella seeds, onion peels, and mustard oil) चाहिए।

तेल कैसे बनाएं
लोहे की कढ़ाही में 2 चम्मच मेथी दाना, मुट्ठीभर करी पत्ती, मुट्ठीभर प्याज के छिलके, 1 चम्मच कलौंजी को लेकर के गैस पर कढ़ाही को चढ़ा दें। इनकों कढ़ाही पर भूनना है लगभग 8 मिनट तक भूनें, इसके बाद इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें और ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर पीस कर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में 2 चम्मच सरसों का तेल मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने हाथों की मदद से बालों की जड़ों से लेकर के लंबाई तक अच्छे से लगा लें। इसको 1 घंटे के लिए अपने बालों पर लगाकर छोड़ दें। इस तेल का इस्तेमाल ना सिर्फ बालों को काला करेगा, बल्कि उनको घना और मजबूत बनाने में भी मदद करेगा। ये बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़ें: सोने से पहले करें इस तेल की मालिश, सफेद बाल जड़ से होंगे काले, लंबे और घने

(अस्वीकरणः सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। सिटी न्यूज राजस्थान इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Priyanka Gandhi will corner the central government on the issue of ERCP, concluding the public awareness campaign

ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरेंगी प्रियंका गांधी, जन जागरण अभियान का समापन

राजस्थान भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी सूची का काउंटडाउन, आजकल में जारी हो सकती है दोनों ही दलों की सूचियां!

राजस्थान भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी सूची का काउंटडाउन,आजकल में जारी हो सकती है दोनों ही दलों की सूचियां!