कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने 11 अक्टूबर को जिला परिषद डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में उनके घर की तलाशी भी ली गई थी, जिसमें करोड़ों का सोना-चांदी और लाखों की नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद गुरुवार को उनके लॉकर की तलाशी कोटा एसीबी की टीम (Kota ACB team) ने ली है। जिसमें डेढ़ किलो सोना और 10.5 किलो चांदी बरामद (One and a half kg gold and 10.5 kg silver recovered) हुई है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।आपको बतादें कि घूसखोर अभियंता के लॉकर में मिला करोड़ों का सोना-चांदी, जिसे 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि अजय भार्गव के जॉइंट लॉकर की तलाशी आज एसीबी की टीम ने ली थी। इसमें 1031.07 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा 416 ग्राम के सिक्के, सिल्ली और बिस्किट बरामद हुए हैं। जबकि लॉकर से 3.01 ग्राम के चांदी के जेवरात मिले हैं। इसी तरह से चांदी की सिल्ली, बिस्कुट और 7.586 ग्राम के सिक्के बरामद हुए हैं। ऐसे में 10.587 चांदी और 1.447 किलो सोना जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: PWD अधिकारियों की मेहरबानी से सड़क का घटिया निर्माण, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रह ध्यान
एडिशनल एसपी स्वर्णकार ने बताया कि 11 अक्टूबर को ही उनके कोटा स्थित घर की तलाशी ली गई थी, इस तलाशी में 48.70 लाख रुपए नगद मिले थे। इसके अलावा 50 किलो चांदी व 537 ग्राम सोना मिला था। इनमें सिक्के, सिल्लियां और जेवर थे। आरोपी के परिवार के नाम शहर में 7-8 हॉस्टल और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले थे। वहीं 10 लाख रुपए के घरेलू सामान व 6 लाख रुपए की देसी-विदेशी शराब भी उनके घर से मिली थी। अवैध शराब के मामले में आबकारी अधिनियम के तहत एक मुकदमा महावीर नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। कुल मिलाकर अब तक उनके घर से करीब 60 किलो चांदी व 2 किलो सोना बरामद (Till now about 60 kg silver and 2 kg gold have been recovered from his house) हो चुका है। ऐसे में चांदी 4.2 करोड़ और सोना 1.2 करोड़ का (Silver worth Rs 4.2 crore and gold worth Rs 1.2 crore) उनके घर से मिल चुका है।