in , ,

Rajasthan कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, CM Gehlot के करीबी विधायकों का कट सकता है टिकेट

Rajasthan कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, CM Gehlot के करीबी विधायकों का कट सकता है टिकेट

Jaipur. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में एक बड़ा उलटफेर होने कि संभवना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के करीबी विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। दरअसल, 3 नामों पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ऐतराज है, जान लें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं हो पाई है। प्रदेश कांग्रेस में टिकट को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है। सुत्रो के अनुसार सीएम अशोक गहलोत का जो खेमा है उसके कुछ विधायकों के टिकट कट सकते हैं, इसमें शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal), महेश जोशी (Mahesh Joshi) और धर्मेंद्र राठौर का नाम शामिल है। क्योकि इनके टिकट कांग्रेस आलाकमान काट सकता है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal), महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर पर पिछले साल कांग्रेस (Congress) नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने का आरोप है। जिस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बैठक में इनके नाम आते ही नाराजगी जताई थी। सूत्रों ने बताया कि, राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम होने कि संभवना हैं। साथ ही, पहली लिस्ट में 45-50 वर्तमान विधायकों के नाम हो सकते हैं।

Rajasthan Elections: कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आज नहीं होगी जारी, आखिर कहां फंस रहा पेच

वहीं कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (Congress Election committee) की बैठक में 106 सीटों पर चर्चा हुई है, सूत्रों के हवाले से कहा गया कि आज 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कि जा सकती है। पहली लिस्ट में 45-50 वर्तमान विधायकों को टिकट देने कि संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के विधायकों के टिकट भी काटे जा सकते हैं, 2020 में जिन 19 विधायकों ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ मिलकर बगावत की थी उनमें से लगभग 10 विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। लेकिन, सूत्रों का ये भी मानना है कि इन 10 सीटों पर सचिन पायलट के ही पसंद के दूसरे नेताओं को टिकट दिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 दिन के नवजात ने अंगदान कर बचाई 6 लोगो की जान

4 दिन के नवजात ने अंगदान कर बचाई 6 लोगो की जान

शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन बनी मां, भड़के शौहर ने गुससे में उठाया यह चौकानें वाला कदम

शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन बनी मां, भड़के शौहर ने गुससे में उठाया यह चौकानें वाला कदम