in

जयपुर की मालवीय नगर सीट का घमासान दिल्ली पहुंचा, 40 करोड़ में सौदा करने का वीडियो वायरल

The fight over Jaipur's Malviya Nagar seat reached Delhi, video of deal worth Rs 40 crore goes viral

जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भले ही अभी तक जारी नहीं की गई हो लेकिन संभावित प्रत्याशियों का विरोध पिछले कई दिनों से हो रहा है। चूंकि हर बार की तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की बैठकें लगातार दिल्ली में हो रही है और टिकट वितरण की अंतिम मुहर यहीं लगनी है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है। पिछले तीन चार दिन से कांग्रेस नेता डॉ. अर्चना शर्मा, जाहिदा खान, अमीन कागजी, अर्जुन बामणिया सहित कई नेताओं के समर्थक और विरोधी दिल्ली में डटे हुए हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए हैं। पहले वीडियो में राजीव अरोड़ा सहित कई कांग्रेस नेता मालवीय नगर की प्रत्याशी रही डॉ. अर्चना शर्मा (Congress leader Dr. Archana Sharma was the candidate from Malviya Nagar) की शिकायत करते देखे जा रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में डॉ. अर्चना शर्मा अपने विरोधियों पर मालवीय नगर की सीट का 40 करोड़ रुपए में सौदा (Malviya Nagar seat deal for Rs 40 crore) करने का आरोप लगा रही हैं।

अर्चना शर्मा का वायरल वीडियो में आरोप
मालवीय नगर से दो बार कांग्रेस की प्रत्याशी रही डॉ. अर्चना शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (A video of Dr. Archana Sharma went viral on social media) हो रहा है। इसमें वे किसी का नाम तो नहीं ले रही हैं लेकिन इशारा राजीव अरोड़ा की ओर है। वे कहती सुनाई दे रही हैं कि सर्वे में हारने वाले नेता अब दूसरों के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों एक होटल में विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और 40 करोड़ रुपए में सीट का सौदा कर दिया। अर्चना ने कहा कि भले ही वह छुपकर सौदा करके आए लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं। इसलिए बातें बाहर आ गईं।

एकजुट हुए डॉ. अर्चना शर्मा के विरोधी नेता
जयपुर शहर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से इस बार फिर डॉ. अर्चना शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं सुनकर उनके विरोधी एकजुट हो गए हैं। डॉ. अर्चना के विरोध में कई कांग्रेस नेता और संगठन के पदाधिकारी दिल्ली पहुंच गए हैं। बीजेपी नेता कालीचरण सराफ के सामने डॉ. अर्चना शर्मा लगातार दो चुनाव हार चुकी है। वर्ष 2013 में वे करीब 48,718 वोटों से हारी जबकि वर्ष 2018 के चुनावों में 1704 मतों से पराजित हुई। ऐसे में पार्टी की ओर से फिर उन्हें टिकट दिए जाने की संभावनाओं को देखते हुए उनका विरोध तेज हो गया है। विरोधियों का कहना है कि जो लगातार हार रही है। बार बार उन्हीं को उपकृत क्यों किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में आयकर की छापेमारी में मिले 42 करोड़ कैश

दिल्ली में सहप्रभारी को शिकायत करने का वीडियो वायरल
दिल्ली में डटे अर्चना शर्मा के विरोधियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (A video of Archana Sharma’s opponents goes viral on social media) हुआ है। इस वीडियो में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा, कमलेश शर्मा, संगीता गर्ग, सुशील शर्मा सहित कुछ नेता सह प्रभारी अमृता धवन से अर्चना शर्मा की शिकायत कर रहे हैं। राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora) ने कहा कि पिछली बार मालवीय नगर सीट 25 हजार वोटों से जीती जा सकती थी। महेश शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा कि कब तक सिर्फ उन्हीं की चलती रहेगी। क्या हम में से कोई योग्य नहीं हैं। कमल शर्मा ने कहा कि 22 साल के थे तब पार्टी से जुड़े थे और अब 52 के हो गए। अब तो फोटो पर माला लगने वाली है, टिकट का इंतजार कब तक करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

चुनाव से पहले PM मोदी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

चुनाव से पहले PM मोदी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

शिवसेना-JJP अलग लड़ेगी विधानसभा चुनाव, BJP की पहली सूची जारी होने से टूटी गठबंधन की आस!

शिवसेना-JJP अलग लड़ेगी विधानसभा चुनाव, BJP की पहली सूची जारी होने से टूटी गठबंधन की आस!