श्रीगंगानगर शहर में केंद्रीय बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में शनिवार देर शाम देह व्यापार करते पांच युवको और छह युवतियों को गिरफ्तार (Five young men and six girls arrested for prostitution) किया गया है। पकड़ी गई सभी 6 लड़कियां पंजाब की हैं। पुलिस को आसपास के लोगों ने होटल में देह व्यापार (prostitution in hotel) होने की सूचना दी थी। जिसपर एक पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में बस स्टैंड के सामने स्थित होटल में विशेष निशानी वाला नोट देकर भेजा गया।
पुलिसकर्मी ने अंदर जाकर बातचीत की। बातचीत के बाद सब कुछ तय हो जाने पर पुलिसकर्मी ने बाहर मौजूद टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही पुरानी आबादी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े: रोडवेज बस चलाते ड्राइवर की हार्टअटैक से मौत, परिचालक ने ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा, सवार थे 15 यात्री
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने होटल से संदीप, मोनू, सुभाष, विकास, नीरज और युवतियों भोली, किरणदीप कौर, सिमरन, कुलविंद्र कौर, मन्नू और कमल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इनके खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज (Case registered under Pita Act) किया गया है। होटल के मैनजर धीरज कुमार को भी होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित करने के आरोप में पकड़ा है। आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। बतादें, इस इलाके में पुलिस ने करीब आठ माह पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की थी।