जयपुर। राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ 3 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे (Rajasthan BJP’s newly appointed state president Madan Rathod will take charge on August 3)। इधर, मदन राठौड़ ने पीएम मोदी के बाद बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि अमित शाह से उनकी संगठन और आगामी विधानसभा के उपचुनावों को लेकर चर्चा हुई है। शाह से मदन राठौड़ की मुलाकात से राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है। इधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के पद ग्रहण करने के बाद प्रदेश के संगठन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के नेतृत्व में बैठक आयोजित
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि 3 अगस्त को सुबह 10.00 बजे भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भव्य समारोह के बीच पदभार ग्रहण करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रीगण, प्रदेश के समस्त केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायकगणों के साथ प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे।
प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि पदभार ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी जयपुर में भव्य साज सज्जा की जाएगी। शहर भर में भाजपा के ध्वज लगाए जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रोशनी की जाएगी। पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत 2000 भाजपा कार्यकर्ता जयपुर एयरपोर्ट से ‘‘बाइक रैली‘‘ के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत करेंगे। बाइक रैली जयपुर एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक निकाली जाएगी।
मदन राठौड़ ने अमित शाह से की मुलाकात
बीजेपी राजस्थान के नए चीफ मदन राठौड़ (Madan Rathore is the new chief of BJP Rajasthan)ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात को राजस्थान की सियासत में महत्वपूर्ण मायनों से जोड़ते हुए देखा जा रहा है। मदन राठौड़ इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन को लेकर उनके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। ऐसे में सियासी कयास हैं कि 3 अगस्त को पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्थान में बीजेपी के संगठन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान अमित शाह ने राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की है।
यह भी पढ़े : मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, राधा मोहन दास बने प्रदेश प्रभारी
3 को मदन राठौड़ पदभार ग्रहण करेंगे
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नाम की बीते दिनों घोषणा हुई। अब राठौड 3 अगस्त को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि राठौड़ से पहले प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सीपी जोशी ने पद संभाल रखा था। उनके इस्तीफा देने की पेशकश के बाद राठौड़ का नाम घोषित किया गया। इधर, 3 अगस्त को होने वाले उनके पदभार ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में राठौड़ के पदभार ग्रहण का समारोह होगा। इस दौरान प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और बीजेपी के कई नेता भी हिस्सा लेंगे।