in ,

कोटा: चड्डी बनियान में बाइक चोरी, आसानी से लॉक तोड़ा और हो गए फरार, वीडियो वायरल

कोटा। शहर में लगातार हो रही चोरी-नकबजनी की वारदातों ने लोगो की चिंता बढ़ा दी (Incidents of theft and embezzlement increased people’s concern) है। चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात कोटा कोचिंग क्षेत्र में सामने आई, जहां एक हॉस्टल के बाहर खड़ी तीन बाइकों को चुरा लिया (Stole three bikes parked outside the hostel) गया।

चोरों ने पहले इन बाइक का लॉक तोड़ा (Bike lock broken) और उसके बाद उन्हें लेकर फरार हो गए। यह भी लोग चड्डी बनियान पहने सीसीटीवी में दिखाई दे रहे (Seen on CCTV wearing tights and vest) हैं। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बारां रोड स्थित कोचिंग एरिया कोरल पार्क में यह चोरी की वारदात सामने आई है।

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि तीन चोर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच बाइक को उठाकर ले गए। जिसमें चड्डी बनियान पहने हुए लोग नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि चड्डी बनियान गिरोह की कोटा में एंट्री लम्बे समय बाद हुई है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के बाद भी चड्डी बनियान गिरोह के चोरी में शामिल होने पर संदेह जता रही है। यह लोग रात के अंधेरे में आते हैं और बाइक के लॉक को पूरी ताकत लगाकर तोड़ देते हैं और बाइक को धकेल कर ले जाते हैं।

यह भी पढ़े : कोर्ट में बहस करने से रोका, तो नाराज वकील ने दूसरे अधिवक्ता का होंठ चबाकर कर दिया अलग

बोरखेड़ा थाना अधिकारी रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि चोरी की वारदातें मोग्या गैंग की ओर से अंजाम देना सामने आ रहा है। यह कच्छा बनियान गिरोह की वारदात संभवतः नहीं है। पुलिस मामला सामने आने के बाद तुरंत एक्टिव हो गई और इस मामले में अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा जाएगा। तीन बाइकों को 6 चोरों का एक गिरोह चुरा कर ले गया। शेष दो बाइक भी इसलिए बच गईं, क्योंकि हॉस्टल में मौजूद स्टाफ जाग गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कोर्ट में बहस करने से रोका, तो नाराज वकील ने दूसरे अधिवक्ता का होंठ चबाकर कर दिया अलग

कांग्रेस विधायक शर्मा बोले- 7-7 हजार में बिक रहे 6 दिन के बच्चे, विधानसभा में मंत्री के जवाब से मचा हंगामा