झुंझुनूं। जिले में चिकित्सक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आमने-सामने (Doctor and former minister Rajendra Singh Gudha face to face) हो गए है। गत दिनों बीडीके अस्पताल में चल रहे प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीएमएचओ को हिजड़ा और अन्य चिकित्सकों को भी नपुंसक बताते हुए गाली निकाली (Abused CMHO by calling him eunuch and other doctors as impotent) थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो रहा है।
इसे लेकर मंगलवार को चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसी आंदोलन के क्रम में आज बुधवार को जिले के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं दी और बताया कि तीन दिनों तक इसी तरह विरोध करेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : टोंक में बेख़ौफ़ बजरी माफिया ने हेड कांस्टेबल की ली जान, ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर
चिकित्सकों ने गुढ़ा पर कार्रवाई के साथ अस्पतालों में धरना प्रदर्शन बंद करने की मांग भी की है। राजेंद्र सिंह गुढ़ा का भी चिकित्सकों के प्रति गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, उन्हें जब चिकित्सकों के गुस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। डॉक्टर्स को भगवान समझते है लेकिन डॉक्टर्स जल्लाद का काम करने लग गए। ऐसे में बददुआ निकलेगी और बददुआ के साथ गाली भी निकलेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पक्षों में इस तरह तनाव के बाद आखिरकार इसका अंत कैसे होता है।