बारां। Anjuman Ittihad e Bahmi District Baran-अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारां में तालीमी कॉन्फ्रेंस और अवार्ड प्रोग्राम (Educational Conferences and Awards Programs) रविवार को पंचायत जमातखाना श्योपुरियान बांरा में संपन्न हुआ। इस प्रोग्राम में पूरे जिले के सेकेंडरी क्लास में 113 बच्चों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा और सीनियर सेकेंडरी क्लास में 85 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर हासिल किए उन सभी स्टूडेंटस को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया जाकर सम्मानित किया और हौंसला अफ्ज़ाई की।
अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारां के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह आयोजन किया गया। जिसमें सैकेंडरी क्लास में पूरे जिले में तीसरे नम्बर पर अलीना खान पुत्री साजिद खान नहारगढ ने 93.17 प्रतिशत, दूसरा स्थान रेहान गौरी पुत्र उस्मान गनी अटरु ने 96.50 प्रतिशत व पहले स्थान पर मन्नत पुत्री शहजाद खान केलवाड़ा 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया।
इसी तरह सीनियर सेकेंडरी में तीसरे स्थान पर इल्मा अंसारी पुत्री मोमुल हक बारां 94.60 प्रतिशत, दूसरा स्थान आलिमा मंसूरी पुत्री शहजाद मोहम्मद नहारगढ 95.60 प्रतिशत, पहले स्थान पर इरम अलवीरा पुत्री आज़ाद अली बांरा 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया।
मोहम्मद रेहान, मोहम्मद साकिब, अनस, मुफ्ती मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अनस, जकीउद्दीन और मोहम्मद शमी ने मदरसा फुरकान बारां से इस सत्र में हाफिज़े कुरान किया, इन सातों हाफिज़ों की दस्तार बंदी की गई, शाल ओढ़ाकर सर्टिफिकेट दिया गया।
इस मौके पर डॉ. अशफ़ाक अहमद एनटीपीसी अंता ने अपनी ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1100-1100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700-700 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500-500रुपये और सभी हाफ़िज़ों को 500-500रुपये बतौर इनाम दिए।
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि काज़ी जुबेर अहमद शहर काजी कोटा रहे। इन्होंने अपनी तकरीर में इल्म हासिल करने के लिए जोर दिया और असरी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम सीखने पर भी अपनी फिक्र जाहिर की।
विशिष्ट अतिथि इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग कोटा, जाफीरुद्दीन इकबाल डिप्टी डायरेक्टर जनरल जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डॉ. अशफ़ाक एनटीपीसी अंता, डॉ. मजीद मलिक कमांडो फाउंडर चेयरमैन भारत माता कॉलेज किशनगंज रहे। इन्होंने भी अपनी अपनी तकरीर में समाज के अंदर तालीम हासिल करने पर जोर दिया। अन्य मेहमान के रूप में निजामुद्दीन छबड़ा, माजिद सलीम सदर मदरसा अंजुमन इस्लामिया बांरा और मोहम्मद सिद्दीक कपड़े वाले रहे। रसूल मोहम्मद अंसारी नव निर्वाचित सदर ईदगाह अंता, हाजी शब्बीर मोहम्मद पूर्व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बारां, हाजी लियाकत अली मेव भंवरगढ़, जावेद रइस ज़िलाध्यक्ष रकमा प्रोग्राम में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Allen कोटा में नीट-2025 की निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
प्रोग्राम का संचालन आबिद हुसैन अंसारी ने किया। प्रोग्राम के कन्वीनर हाजी इक़बाल हुसैन, को-कन्वीनर अब्दुल मतीन और हाजी सैयद मास्टर अय्यूब अली रहे। प्रोग्राम के आखिर में अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारां के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोग्राम में सैकड़ो की तादाद में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया।