in

राजस्थान में CBI का बड़ा एक्शन, NEET परीक्षा फर्जीवा़ड़े में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूूडेन्ट लिप्त

झालावाड़। नीट परीक्षा पेपर लीक (NEET Exam Paper Leaked) के तार अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज (Jhalawar Medical College) से भी जुड़ गए हैं। सीबीआई (CBI) की टीम ने इस कॉलेज के 10 छात्रों को गिरफ्तार (10 students arrested) किया है, जिनमें से 8 को जमानत मिल चुकी है, जबकि 2 छात्र अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं। इन छात्रों पर 15-15 लाख रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है। इसमें छात्रों के साथ कुछ छात्राएं भी शामिल हैं।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर लंबे समय तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुभाष चंद्र जैन से जब इस मामले पूछा गया तो वह लगातार मामले को टालते रहे। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों द्वारा मामले को छुपाया जाना भी अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

वहीं लोकल पुलिस से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वे सीबीआई द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई के बारे में उन्हें जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि कॉलेज के डीन ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया है कि बीते दिनों दिल्ली और मुंबई से टीमें आई थीं जो कॉलेज में पढ़ने वाले 10 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार करके ले गई थीं।

यह भी पढ़े : UGC ने राजस्थान की 7 सरकारी, 7 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को किया डिफाल्टर घोषित, लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर कार्रवाई

बतादें कि नीट यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले (Cases of cheating in NEET UG exam) में देशभर में कई जगह पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिन पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इसके बाद लगातार पूरे देश में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई हो रही है। NEET परीक्षा घोटाले में अब तक दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अब इसके तार झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से भी जुड़ चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान के अन्य मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकोज के इस तरह से डमी कैंडिडेट के रूप में नीट परीक्षा देने के मामले सामने आते रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Airtel Tariffs Plan: जियो के बाद अब एयरटेल ने दिया यूजर्स को झटका, जारी हुए नए टैरिफ प्लान

पायलट के गढ़ टोंक के देवली- उनियारा विधानसभा उपचुनाव में दावेदार कौन? BJP में भी उठापटक