in

NEET UG 2024 : नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ – गुंजल

कोटा । नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) के परिणाम में धांधली को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Congress leader and former MLA Prahlad Gunjal) ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में धांधली (Rigging in neet ug exam) विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। लाखों विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं, उनके माता-पिता की आंखों में भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक सपना होता है परंतु परीक्षा करवाने वाली एजेंसी और सरकारों को उससे कोई सरकार नहीं है।

गुंजल ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित की गई नीट परीक्षा में जो धांधलिया सामने आ रही है उससे डॉक्टर बनने का सपना संजोये लाखों छात्रों का विश्वास टूटा है।उन्होंने कहा कि एक ही सेंटर से एक साथ कई छात्रों के 720 में से 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है।स वहीं दूसरी ओर एनटीए द्वारा जो ग्रेस अंक के रूप में चार अंक दिए हैं उससे छात्रों के सेकंड पोजीशन में 716 अंक होने चाहिए जबकि कई छात्रों के 719, 718 अंक आए हैं जो संभव ही नहीं है।

यह भी पढ़े : अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान शुरू, जिला कलक्टर के निर्देश पर 25 जून तक चलेगा अभियान

गुंजल ने कहा की परीक्षा में बैठे 23 लाख से अधिक विद्यार्थीयो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, कोटा में लाखो बच्चे डॉक्टर बनने का सपना लिये पढ़ने आते हैं हम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से नीट परीक्षा के स्केम की एसआईटी अथवा सीबीआई से समय बद्ध जांच करवाने व नीट परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवाने की छात्रों की मांग उचित है हम सभी संघर्ष में छात्रों और उनके परिवार जनों के साथ खड़े हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान शुरू, जिला कलक्टर के निर्देश पर 25 जून तक चलेगा अभियान

महिला की कनपटी पर पिस्टल तानकर मां-बेटियों के लूटे गहने,तीन मकानों के भी टूटे ताले