CITY NEWS RAJASTHAN
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
CITY NEWS RAJASTHAN
No Result
View All Result

प्रेम जाल में फंसी नाबालिग का प्रेमी ने किया सौदा, तस्कर ने देह व्यापार में धकेला, महिला समेत दो गिरफ्तार

2 वर्ष ago
in CRIME, tonk
0
Share on WhatsAppShare on FacebookShare on Twitter

अलीगढ़ थानाधिकारी की सजगता से परिजनों तक सकुशल पहुंची पीडिता

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले (Howrah district of West Bengal) से करीब 2 वर्ष पूर्व (अप्रैल 2022) में प्रेम जाल में फंसाकर एक नाबालिग छात्रा के जिस्म का सौदा कर देह व्यापार के दलदल में फंसाने के मामले (Cases of luring a minor student into the quagmire of prostitution by trading her body) में टोंक जिले के अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी कि सतर्कता व सकारात्मक सौच के चलते कड़ी मेहनत के बाद नाबालिग बालिका अपने परिजनों को मिल पाई है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण जिले के बहुरिया थाने से आई पुलिस टीम ने अलीगढ़ व चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की मदद से नाबालिग बालिका को अपहरण, मानव तस्करी, बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार करवाने के आरोप में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused including woman arrested) किया है।

अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि बीते दिनों 29 मार्च 2024 को थाना पुलिस की टीम अवैध शराब के विरूद्ध रेड डालने खेड़ली की ओर गई थी, जहां पर हाईवे किनारे एक नाबालिग बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में डरी व सहमी हालत में दिखाई दी, जिससे पूछताछ करने पर उक्त बालिका ने डर के मारे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस बालिका को अलीगढ़ थाने के बाल डेस्क अधिकारी के समक्ष महिला कांस्टेबल द्वारा गहनता से पूछताछ की गई, जिस पर नाबालिग बालिका ने कहा कि मुझे मेरे परिजनों से मिलवा दो, मैं पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की रहने वाली हूं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन सहित पुलिस उपाधीक्षक उनियारा सलेह मोहम्मद के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के समस्त पुलिस थाना क्षेत्रों में बालिका की फोटो भेजकर पहचान करवाई गई तथा नाबालिग होने पर बालिका को जिला बाल कल्याण समिति टोंक के सुपुर्द किया गया। वहीं, थानाधिकारी अलीगढ़ ने अपने परिचित जोधपुर जीआरपी में तैनात व पूर्व में हावड़ा पश्चिम बंगाल में तैनात रहे आईपीएस अफसर अभिजीत सिंह की मदद से हावड़ा जिले में बालिका के सम्बंध में सूचना पहुंचाई। जहां पता चला कि हावड़ा ग्रामीण जिले के बहुरिया थाने में नाबालिग बालिका के संबंध में अप्रैल 2022 में अपहरण का प्रकरण दर्ज (Kidnapping case registered in April 2022 in relation to minor girl) है तथा आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली उक्त नाबालिग बालिका को उसका प्रेमी जावेद उर्फ राजू अपने प्रेमजाल में फंसाकर ट्रेन में बैठाकर राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले से संबंध रखने वाली आदलवाडा गांव की महिला तस्कर नेहा कंजर उर्फ नूरजहां को बेचकर फरार हो गया।

इसके बाद महिला तस्कर नेहा कंजर ने नाबालिग को जयपुर सहित आसपास के अलग-अलग स्थानों व उसके बाद सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के आदलवाडा कंजर बस्ती में लाकर देह व्यापार करवाया, करीब 6 माह पूर्व (सितम्बर 2023) में अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली गांव में राकेश कंजर नामक व्यक्ति के घर रखवाकर देह व्यापार में धकेल दिया। ऐसे में महिला तस्कर के चुंगल में फंसकर 2 साल तक नाबालिग बालिका देह व्यापार के इस दलदल में फंसी रही। नाबालिग बालिका पांच बहन भाइयों में अपने पिता की सबसे बड़ी संतान बताई जा रही हैं।

देह व्यापार से इस तरह मुक्त हुई नाबालिग बालिका
बीते दिनों 29 मार्च 2024 को अलीगढ़ थानाधिकारी अपने पुलिस जाप्ते के साथ अवैध शराब के मामले में रेड डालने खेड़ली की ओर गए हुए थे, जहां उक्त नाबालिग छात्रा डरी सहमी हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। पुलिस ने हावड़ा जिले के संबंधित थाना क्षेत्र व परिजनों तक सूचना पहुंचाकर अलीगढ़ (टोंक) बुलाया, जहां 6 अप्रैल को उसके परिजन और हावड़ा ग्रामीण जिले की बहुरिया थाना पुलिस की चार जनों की टीम अलीगढ़ पहुंचीं। हावड़ा पुलिस टीम के आने व पुलिस द्वारा रेड डालने की भनक लगने पर मुख्य आरोपी महिला नेहा कंजर, आरोपी राकेश कंजर डर के मारे अपना गांव छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस की टीम ने मामले को गोपनीय रखते हुए कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिरों की सूचना व तकनीकी संसाधनों की मदद से हावड़ा जिले के बहुरिया थाना पुलिस टीम के साथ राजस्थान के अलीगढ़ व चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस टीम की मदद से मुख्य आरोपी महिला नेहा कंजर उर्फ नूरजहां पत्नि ललित कंजर निवासी आदलवाडा कंजर बस्ती थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, दूसरे आरोपी राकेश पुत्र श्रवण कंजर निवासी खेड़ली प्रेमनगर थाना अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किय जाकर अग्रिम अनुसंधान एवं जिला बाल कल्याण समिति टोंक से नाबालिग बालिका को न्यायालय के आदेश पर प्राप्त कर परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया। अब अग्रिम अनुसंधान में हावड़ा पुलिस नाबालिग बालिका के प्रेमी जावेद उर्फ राजू को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण का खुलासा करेगी।

जानकारी के अनुसार महिला आरोपी नेहा उर्फ नूरजहां भी इसी तरह अपहरण, खरीद फरोख्त व देह व्यापार में फंसकर राजस्थान में रह रही थीं, जो भी एक बंगाली मुस्लिम परिवार की बताई जा रही हैं, जो मोटी रकम के लोभ लालच में आकर धर्म छुपाकर नाबालिग बालिकाओं की खरीद फरोख्त कर उनको देह व्यापार में धकेलने को बढ़ावा दे रही थीं। उक्त महिला आरोपी द्वारा अब तक कितनी नाबालिग बालिकाओं को इस तरह अपहरण करके देह व्यापार के इस दलदल में धकेल चुकी हैं। जिसी जांच की जा रही है।

अपनी नाबालिग बेटी को सकुशल पाकर पुलिस के सामने रो पड़े पिता
जिला बाल कल्याण समिति टोंक से नाबालिग बालिका को हावड़ा जिले की पुलिस द्वारा अलीगढ़ पुलिस थाने में लाने पर बालिका के गरीब पिता की आंखों में आंसू छलक उठे और बालिका के पिता अपनी लाडली को पाकर अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी की मानवीय सरोकारों से परे सकारात्मक कार्यशैली से प्रभावित होकर उनके गले लिपटकर करीब 10 मिनट तक अपनी आपबीती सुनाते हुए बिफरकर रोने लगे और कहने लगे कि साहब मैंने तो अपनी बालिका के अपहरण के बाद से ही हार थककर उसके मिलने की आस छोड़ दी थी कि वह मर चुकी है, लेकिन आपकी सजगता व सकारात्मक मानवीय कार्यशैली से मेरी बालिका मुझे दो ईद के त्यौहार के बाद तीसरी ईद से पहले मुझे सकुशल मिल गई है, अब यह ईद में अपनी लाड़ली व परिजनों के साथ खुशी से मनाऊंगा।

यह भी पढ़े: AC को इस तापमान में करें सेट, बिजली बिल बढ़ने की टेंशन होगी दूर, लंबे समय तक मिलेगी कूलिंग

बालिका को परिजनो से मिलवाने में इनकी रही अहम भूमिका
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की नाबालिग बालिका को प्रेमी ने बेचकर तस्करों द्वारा करीब 2 वर्षों से बंधक बनाकर देह व्यापार के दलदल से आजाद कराकर सकुशल अपने परिजनों से मिलवाने में अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी समेत जोधपुर जीआरपी में तैनात आईपीएस अफसर अभिजीत सिंह, चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरीमन मीणा, अलीगढ़ थाने की महिला कांस्टेबल कांता योगी, पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण जिले के बाहुरिया थाना पुलिस टीम के प्रभारी विजय कुमार यादव सब इंस्पेक्टर, बप्पी गोरी कांस्टेबल तथा महिला कांस्टेबल सरस्वती व वंदना महिला कांस्टेबल की अहम भूमिका रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

Related Posts

An FIR has been registered against an ASI posted at Gandoli police station in Bundi for demanding a bribe; a major action by ACB Kota.
bundi

बूंदी के गेंडोली थाने में तैनात ASI पर रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज, ACB कोटा की बड़ी कार्रवाई

जनवरी 3, 2026
Big scam of handicapped certificate in government jobs exposed in Rajasthan, 24 fake employees identified
bundi

राजस्थान में सरकारी नौकरी में दिव्यांग प्रमाण पत्र का महाघोटाला उजागर, 24 फर्जी कर्मचारी चिन्हित

अगस्त 6, 2025
Bundi Tunnel Robbery Case: Police arrested one more accused, total 5 arrested, looted goods also recovered
bundi

बूंदी टनल लूटकांडः पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा, कुल 5 गिरफ्तार, लूट का माल भी बरामद

जुलाई 22, 2025
Next Post

बच्चों को अच्छी तालीम दें ताकि समाज उन्नति की राह पर चलकर मजबूत हो सके- मुफ्ती नदीम अख्तर

Case registered for attempt to rape and attempt to murder with a minor student studying in class 12, accused absconding

12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ रेप की कोशिश व हत्या के प्रयास का केस दर्ज, आरोपी फरार

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ADVERTISEMENT
CITY NEWS RAJASTHAN

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN

Follow Us

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN