in

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, दोनों के शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी

डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल सातियाला फला गांव में एक कुएं में युवक और युवती के शव पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Sensation spread in the area after bodies of a young man and a girl were found lying in a well) गई। युवक इसी गांव का रहने वाला है, जबकि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।

कुएं के बाहर सामान मिलने के बाद हुई थी खोजबीन
सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि पाल देवल सातियाला फला गांव में बुधवार को एक कुएं में युवक-युवती के शव मिले। सुबह कुछ लोगों ने कुएं के बाहर मोबाइल फोन और चप्पलें पड़ी देखीं। इस पर उसे शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद गांव के लोगों के साथ कुएं की खोजबीन की गई। सबसे पहले कुएं में एक लड़की की लाश मिली। कुछ ही देर में एक लड़के का शव भी मिल गया।

सटियाला फला निवासी ईश्वरलाल बोहा मीना ने युवक के शव की पहचान रोहित बोहा मीना के रूप में की। वह उसका छोटा भाई था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की कौन है। मृतक युवक के बड़े भाई ईश्वरलाल बोहा ने बताया कि उसका छोटा भाई रोहित उसके साथ अहमदाबाद में एक होटल में काम करता था। वह मंगलवार को अहमदाबाद से अपने घर सतियाला फला आया था।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी कल आएंगे जोधपुर, कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के लिए फलोदी में करेंगे संबोधित

पुलिस अब इस मामले में युवती के परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उसके बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग (love affairs) को लेकर सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राहुल गांधी कल आएंगे जोधपुर, कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के लिए फलोदी में करेंगे संबोधित

AC को इस तापमान में करें सेट, बिजली बिल बढ़ने की टेंशन होगी दूर, लंबे समय तक मिलेगी कूलिंग