CITY NEWS RAJASTHAN
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
CITY NEWS RAJASTHAN
No Result
View All Result

कांग्रेस के उचियारड़ा की नामांकन रैली में दिग्गज नेताओं ने BJP पर बोला हमला कहा- इस बार बदलना है जोधपुर में इतिहास

2 वर्ष ago
in JODHPUR, POLITICS
0
Share on WhatsAppShare on FacebookShare on Twitter

राजस्थान के जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा (Congress candidate from Jodhpur Lok Sabha seat Karansingh Uchiyarda) की नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी नेताओं ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार जोधपुर में इतिहास बदलना है। जोधपुर की आवाज संसद तक पहुचानें के लिए करणसिंह उचियारड़ा आपके साथ नजर आएगा। नामांकन रैली से पूर्व करणसिंह उचियारड़ा दोपहर को शुभ मुहुर्त में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया और वहा पर सर प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

उम्मेद स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी उचियारड़ा के समर्थन में नामांकन रैली एवं जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुचे। हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने भी उनको जीत के लिए घुटी पिलाने के लिए कोई कसर नही रखी। प्रत्याशी उचियारड़ा की सभा में उमड़े सैलाब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुझे 1980 का दौरा याद आ गया है।

उस समय भी ऐसी भीड़ इसी मैदान में नजर आ रही थी समय बदला लेकिन कांग्रेस नही बदली है। उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार हमारे सभी प्रत्याशी खासकर मारवाड़ में जोधपुर से करणसिंह उचियारड़ा, पाली से संगीता बेनीवाल, जालौर सिरोही से वैभव गहलोत, बाड़मेर जैसलमेर से उम्मेदाराम बेनीवाल और नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल है।

लोग प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह से डरते है- गहलोत
पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि तमाम लोग प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह से डरते है ये लोग संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करते हुए उनकी धज्जिया उड़ा रहे है। मारवाड़ में माहौल अच्छा है और यही माहौल पूरे प्रदेश में होना चाहिए, माहौल को देखकर लग रहा है इस बार परिणाम चौकाने वाले आएंगे, उन्होने कहा कि अबकी बार मोदी चुनाव जीत गए तो हो सकता है अगला चुनाव होगा कि नही।

गहलोत ने कहा कि चुनाव के मौके पर प्रमुख पार्टी के खाते सीज किए जा रहे है। जोधपुर को लेकर कहा कि 10 साल से ऐसा सांसद मिला, जिसकी कोई उपलब्धि नही है। जब मैने उनके खिलाफ बोला तो मेरे पर मानहानि का केस दर्ज करवाया दिल्ली में जिसके लिए मुझे पेशी पर जाना पड़ता है। वो राम की बात करते है तो क्या हम राम भक्त नही है, राम तो हर आदमी के घट घट में बसा है राम के नाम पर राजनीति नही करनी चाहिए।

सांसद बोलने वाला होना चाहिए ना कि गुंगा पहलवान- रंधावा
राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Rajasthan in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गहलोत साहब आपने जोधपुर के लिए एक हीरा चुना है। उन्होने कहा कि जब कांग्रेस के टिकट की बात हो रही थी तो जोधपुर के लिए करणसिंह उचियारड़ा का नाम सामने आया तो सबने एक ही बात कही कि इससे मजबूत कोई नही हो सकता है। कांग्रेस दिल से बात करती है देश को बचाने की बात करती है। संसद में सांसद बोलने वाला होना चाहिए ना कि गुंगा पहलवान। रंधावा ने कहा कि जो बाते करणसिंह ने कही है उसे दिल में लेकर जाए और उस पर विचार करे।

जोधपुर में एक मंत्री रो तो मोरियो बोल गियो – डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने शेखावटी भाषा में सम्बोधन करते हुए कहा कि शेखावत तो हमारे शेखावटी के रहने वाले है चुटकी लेते हुए कहा कि करणसिंह ने उनकी पोल खोल दी है भाई ऐसी बाते जनता में मत करो वो तो हमारे भाई है। मै तो उनको शेखावटी ले जाने के लिए आया हूं। आप शेखावटी के भाई पर नही बल्कि जोधपुर के करणसिंह पर विश्वास करे। उन्होने ईआरसीपी पर झूठों वादो करियों लेकिन एक लोटो पानी तक नही पिलायो। म्हारा आलाकमान रंधावा जी ने आप लोगो को देख कर कहा कि इस बार तो मझो आ गयो है जोधपुर में एक मंत्री रो तो मोरियो बोल गियो है।

यह चुनाव वर्तमान और भविष्य के बीच है- पायलट
सम्बोधित करते हुए कहा पायलट (Sachin pilot) ने कहा कि करणसिंह का यह अदांज तो मैने भी पहली बार देखा है। सोच समझकर आप लोगो के भरोसे टिकट दिया है, इस बार कांग्रेस इतिहास रचेगी। यह चुनाव वर्तमान और भविष्य के बीच है। पिछले 10 साल में सरकार ने जो रवैया अपनाया है वो हिंसा, टकराव, प्रतिशोध का रहा है। जानबूझकर नीति गत तरीके से संस्थाओं की पारदर्शिता को खत्म कर दिया। हमारे खाते सीज कर दिए है अब यह तो निर्वाचन आयोग की जिम्मेवारी है कि सभी को समान अवसर मिले।

इस बार हवा बदली हुई है पिछले चुनाव में विश्वास नही जीत पाए लेकिन इस बार जनता को विश्वास है कि हमारे लिए हमारे हक में कानून तो केवल कांग्रेस ही बना सकती है। जोधपुर महत्वपूर्ण है आज हम सब कुछ भूलाकर एक मंच पर कांग्रेस को जिताने के लिए आए। प्रचार प्रसार तो बहुत होगा लेकिन आप भ्रमित मत होना।

मोदी जी जो गारंटी दे रहे है, वो गारंटी तो पहले ही जप्त हो गई- जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Leader of Opposition Tikaram Julie) ने कहा कि खुन खौल रहा है सोई हुई टीपू की तलवार जगाने आया हूं रणभेरी बज चुकी है सत्ता की कुर्सी हिल रही है, सत्ता में बैठे लोग हिल रहे है। बात 400 पार की कर रहे है लेकिन हालात यह है कि 200 पार भी नही जा रहे है। क्यों खाते सीज कर रहे हैं क्यों अरविंद केजरीवाल व हेमेंत सोरेन को गिरफ्तार कर रहे है।

मैं तो अलवर से आता हूं जो कि दिल्ली के काफी नजदीक है और दिल्ली के समाचार तो यह है कि भाजपा तो गई। मोदी जी जो गारंटी दे रहे है, वो गारंटी तो पहले ही जप्त हो गई है। महंगाई, भ्रष्टाचार और भारत को विश्व गुरू बनाने सहित कई बाते कहीं लेकिन कुछ नही हुआ। उन्होने कहा कि भाजपा घर घर पानी पहुंचाने की बात कर रही है। लेकिन उनके ही विधायक बोल रहे है कि उनके क्षेत्र में पानी का अभाव है।

जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से केन्द्र से 45 प्रतिशत राज्य से 45 प्रतिशत और जनता से 10 प्रतिशत राशि लेकर पानी पहुंचाया जाएगा। जबकि हमारी सरकार में 10 प्रतिशत राशि जनता की वो भी सरकार दे रही थी।

मै संसद जाउंगा तो ईडी का डर खत्म कर दूंगा – उचियारड़ा
कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने मारवाड़ की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि पार्टी ने 20 साल की रगड़ाई के बाद टिकट दिया है, अब इसकी लाज आपके हाथों में है। यदि अब नही चेते तो लोकतंत्र खतरे में है। मोदी जी ने कई वादे किए तो क्या पूरे हो गए।

ये लोग ईडी का डर दिखाते है लेकिन आप ध्यान रखना यदि मै संसद जाउंगा तो ईडी का डर खत्म कर दूंगा। सीने पर गोली खाउंगा लेकिन पीठ नही दिखाउंगा। उन्होंने कहा कि मुझे 55 साल हो गए और 30 साल का राजनीति जीवन हो गया है तो मुझे इस बार जीता देना मेरे को राजनीतिक रूप से कुंवारा मत रखना नही तो आप लोगो को पाप लगेगा।

यह भी पढ़े: कोटा में बिरला की नामांकन रैली में CM भजनलाल, झालावाड़ में दुष्यंत की सभा को JP नड्डा करेगें संबोधित

ये रहे मौजूद
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्य मंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री साले मोहम्मद, पशुधन आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व विधायक महेन्द्र विश्नोई, पूर्व विधायक किशनाराम विश्नोई, जिला अध्यक्ष नरेश जोशी एवं सलीम खान सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

Related Posts

Naresh Meena made a big announcement as soon as he came out of jail, Jankranti Yatra will start in Rajasthan, tension of Congress and BJP increased
POLITICS

जेल से निकलते ही नरेश मीणा का बड़ा ऐलान, राजस्थान में शुरू होगी जनक्रांति यात्रा, कांग्रेस-भाजपा की बढ़ी टेंशन

जुलाई 20, 2025
Prostitution exposed under the guise of a spa center in Barmer, 2 young men and 8 women detained
BARMER

बाड़मेर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, 2 युवक और 8 युवतियां डिटेन

जुलाई 18, 2025
Sawai Madhopur DSP's retort on Naresh Meena's threat, who is he... I don't even know, action against tipper gang will continue
POLITICS

नरेश मीणा की धमकी पर सवाई माधोपुर DSP का पलटवार, कौन है वह… जानता भी नहीं, टिप्पर गैंग पर कार्रवाई जारी रहेगी

जुलाई 17, 2025
Next Post

केंद्रीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर, 30 अप्रैल तक निपटा लें ये काम

सफ़ेद बालों की समस्या से है परेशान, इन तीन घरेलू नुस्खों से करें काले, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ADVERTISEMENT
CITY NEWS RAJASTHAN

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN

Follow Us

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN