कोटा। लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला नामांकन (Nomination of BJP candidate Om Birla from Kota- Bundi Lok Sabha constituency) दाखिल करेंगे। ओम बिरला के नामांकन रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
वहीं, दूसरी ओर झालावाड़- बारां लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh, BJP candidate from Jhalawar- Baran Lok Sabha seat) भी बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनकी रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहेंगी। इन दोनों ही सीटों पर मुकाबला बेहद ही रोचक है और इसी के चलते दिग्गजों को यहां मैदान में उतारा गया है। हांलाकि दोनों ही सीटे बीजेपी का गढ मानी जाती है।
बिरला की नामांकन रैली में होगा शक्ति प्रदर्शन
कोटा लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन रैली की जानकारी देते हुए बीजेपी कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि 3 अप्रेल को प्रातः 11 बजे नयापयुरा उम्मेदसिंह स्टेडियम के सामने होने वाली आमसभा में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री किरोडी लाल मीणा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई बीजेपी नेता आमसभा को संबोधित करेंगे।
नामांकन रैली स्टेडियम से अग्रसेन चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा, नवल चौराहा नयापुरा थाने के सामने से एमबीएस अस्पताल के सामने होते हुए कलेक्ट्रेट जाएगी। कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित जनसैलाब नामांकन रैली में शामिल होगा।
बतादें, यहां कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया है। गुंजल हाल ही में भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके है, जिससे मुकाबला कांटें का हो चुका है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में सुरजाराम गोदारा के 17 पोते-पोतियों की एक साथ शादी चर्चा में, 5 भाई दूल्हे व 12 बहने बनी दुल्हन
झालावाड़ में सभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
वहीं, झालावाड़- बारां लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट स्टेडियम में नामांकन रैली को नड्डा संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कई विधायक भी शामिल होंगे। इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया जो वर्तमान में जिला प्रमुख है एंव पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी चुनाव मैदान में है, दोनो ही प्रत्याशी का क्षेत्र में बड़ा प्रभाव है। ऐसे में यहां भी चुनाव बेहद रोचक हो गया है।