in , ,

भीलवाड़ा से कांग्रेस ने CP जोशी तो राजसमंद से दामोदर गुर्जर को दिया टिकट, ब्राह्मणों की नाराजगी दूर

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राजस्थान की दो लोकसभा सीटों से भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा (Announcement of names of candidates from two Lok Sabha seats also) की गई है। भीलवाड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को टिकट (Ticket to senior Congress leader CP Joshi from Bhilwara) दिया गया है। तो वहीं राजसमंद से दामोदर गुर्जर (Rajsamand to Damodar Gurjar) को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से टिकट दिया था, जबकि राजसमंद से सुर्दशन सिंह रावत को टिकट दिया गया था। लेकिन सुर्दशन सिंह रावत द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद पार्टी ने बदलाव किया है। अब भीलवाड़ा लोकसभा सीट से सीपी जोशी तो राजसमंद से दामोदर गुर्जर चुनावी मैदान में होंगे।

भीलवाड़ा से पहले भी सांसद रह चुके हैं सीपी जोशी
उल्लेखनीय है कि डॉ. सीपी जोशी पहले भी भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं, वो यूपीए-2 के टर्म में 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं। इस बार जोशी चुनाव नहीं लड़ने के मूड में थे। लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में एक भी ब्राह्मण चेहरे को टिकट नहीं देने के बाद विवाद शुरू हो गया था।

जिसके बाद कांग्रेस रणनीतिकारों ने डैमेज कंट्रोल की जरूरत बताते हुए सीनियर नेता सीपी जोशी को चुनाव लड़ने के लिए मनाया। केंद्र और राज्य के सीनियर नेताओं के कहने के बाद सीपी जोशी तैयार हो गए हैं। अब उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया गया है।

यह भी पढ़े: धारीवाल-गुंजल रात को मिले, दिन में भिड़े और शाम को लिया यूं टर्न, पुर्व मंत्री बोले- पुरी कांग्रेस एक है

गुर्जर साधने के लिए दामोदर की सीट बदलीं
दूसरी ओर पार्टी ने भीलवाड़ा के कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की बैठक में यह बात सामने आई थी कि दामोदर गुर्जर की उम्मीदवारी छीनकर उन्हें दूसरी जगह से टिकट नहीं दिया तो गुर्जर वोटर्स नाराज हो सकते हैं, ऐसे में शिफ्टिंग फॉर्मुले के तहत दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा की जगह राजसमंद से लड़ाने पर सहमति बनी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

धारीवाल-गुंजल रात को मिले, दिन में भिड़े और शाम को लिया यूं टर्न, पुर्व मंत्री बोले- पुरी कांग्रेस एक है

ब्यावर वन विभाग का रेंजर और वन रक्षक 50 हजार रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार