in ,

हाईवे किनारे खड़ी कार देख लोगों ने पास जाकर खोला गेट, देखते ही उड़ गए होश, अंदर प्रेमी और प्रेमिका…

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां सड़क किनारे खड़ी एक कार में एक युवक और युवती (A young man and a girl in a car parked on the roadside) बेहोशी की हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक तथा युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित (Girl declared dead) कर दिया। मृतका की पहचान जयपुर के वैशाली नगर निवासी अंकिता यादव के रूप में हुई है। वहीं जयपुर निवासी जतिन सैन की हालत नाजुक बनी हुई है, उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। रविवार को अलसुबह जयपुर-बीकानेर हाईवे पर चौमूं के सागर सिटी के पास एक ऑल्टो कार काफी समय से वहां खड़ी थी। इस पर लोगों को कुछ शक हुआ, वे वहां पहुंचे और उन्होंने कार का दरवाजा खोलकर देखा तो वे सन्न रह गए। कार के अंदर एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। यह देखकर वहां मौजूद लोगो के हाथ पैर फुल गए। उन्होनें तत्काल पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं। प्राथमिक जांच में युवक और युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़े: बीवी ने रखी अजीब शर्त, शराब और मांस पार्टी करने दोगे तब साथ रहूंगी, नहीं तो तलाक…

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। ये लोग कहां से और कब आए थे इसका भी पुख्ता तौर पर पता नहीं चल पाया है। पुलिस तमाम पहलुओं पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी है। वहीं यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा में बना हुआ है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Holi 2024 : होलिका दहन पर पूजा के समय से लेकर जानें पूरा विधि विधान

झालावाड़ में दो सगे भाइयों समेत 5 की डंपर से कुचल कर हत्या, थाने में रिपोर्ट देने जा रहे थे उससे पहले कर दिया कांड