in

बीवी ने रखी अजीब शर्त, शराब और मांस पार्टी करने दोगे तब साथ रहूंगी, नहीं तो तलाक…

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा से अनोखा मामला (curious Case) सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को छोड़कर पीहर चली गई। अब वापस लौटने के लिए उसने शर्त रखी है कि जब उसे ससुराल में मांस और शराब (Meat and liquor at in-laws house) मिलेगी तभी वह अपने ससुराल आएगी। अब पति ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

इंदौर की नेहा से बांसवाड़ा के चिराग से हुई थी शादी
पति चिराग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी इंदौर में नेहा नाम की लड़की से हुई। लड़की के घर वालों ने शादी के पहले दो लाख देने की बात कही। वह रुपए देने के बाद शादी हुई और शादी होने के तीन-चार दिन बाद ही नेहा को उसके पिता के साथ पीहर भेजा। वहां से लौट के बाद वह रात में छत पर जाकर किसी से बात करती थी।

शराब की दुकान पर पहुंची पत्नी…बोटल लेकर पीने लगी
जब चिराग ने उसे इस बारे में पूछा तो उसने बात को टाल दिया। एक दिन नेहा शराब की दुकान (wine shop) पर गई और वहां शराब खरीद कर पीने लगी। जब यह बात चिराग और उसके घर वालों ने नेहा के परिवार को बताई तो उन्होंने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद रक्षाबंधन पर नेहा अपने पीहर चली गई। और डेढ़ माह तक वापस नहीं लौटी।

यह भी पढ़े: नकली डीजल- पेट्रोल बनाकर बैचने का भंडाफोड़, 200 ड्रम व टंकियां में 44000 लीटर केमिकल जब्त, 4 पक़डे

जब चिराग और परिवार के लोगों ने वापस ससुराल आने के लिए कहा तो उसने कहा कि उसे ससुराल में यदि शराब और मांस मिलेगा तो ही वह ससुराल लौटेगी। नेहा की इस शर्त से पति सहित ससुरालीजन परेशान हो गए। और फिर उन्होने थाने में जाकर युवती और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दे दी। फिलहाल पुलिस मामले में दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच में जुट गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024, RR vs LSG : संजू सैमसन ने खेली धांसू पारी, राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 रनों का लक्ष्य

Holi 2024 : होलिका दहन पर पूजा के समय से लेकर जानें पूरा विधि विधान