कोटा पुलिस हाथ लगे अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा
कोटा। कोटा से NEET की तैयारी कर रही स्टूडेंट का अपहरण (Student kidnapping) कर बदमाशों ने छात्रा को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी (Rs 30 lakh ransom demand for release of student) है। बदमाशों ने लड़की के पिता के वॉट्सऐप नंबर पर इसकी जानकारी दी। साथ ही, लड़की के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए फोटो भी भेजी (Also sent a photo of the girl’s hands, feet and mouth tied) हैं। लड़की मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है।
पुलिस मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे छात्रा के पिता को कोचिंग इंस्टीट्यूट लेकर गई है। कोचिंग ने छात्रा के रजिस्ट्रेशन से इंकार किया है। अब पुलिस पिता और इंस्टीट्यूट वालों से आमने-सामने बात करेगी।
शिवपुरी मध्यप्रदेश के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने कोटा के विज्ञाननगर थाने में रिपोर्ट दी है। शिवपुरी इलाके में ही वे प्राइवेट स्कूल संचालित करते है। रिपोर्ट में रघुवीर ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20) का अपहरण कर लिया गया है। सोमवार दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल पर एक नंबर से वॉट्सऐप पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज (Message of daughter’s kidnapping on WhatsApp) आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है।
फोटो भेजने वाले बदमाश ने मैसेज में लिखा था- बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा। इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसपर लड़की के पिता ने फौरन कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस को फोटो और मैसेज भेजकर वह खुद शिवपुरी से कोटा के लिए रवाना हो गया। सोमवार रात एक बजे कोटा पहुंच गया ।
सितंबर 2023 में आई थी कोटा
रघुवीर ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी को सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे। विज्ञान नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था। इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था। आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। उससे रोज फोन पर बात होती थी। रविवार रात को भी बेटी की उसकी मां से बात हुई थी। तब उसने एग्जाम देकर आने की बात कही थी।
कोचिंग संस्थान ने कहा- नहीं है इस नाम का रजिस्ट्रेशन
पीडब्ल्यू कोचिंग के कोटा हेड दिनेश जैन ने बताया कि काव्या धाकड़ नाम से कोचिंग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। उधर, लड़की के पिता रघुवीर ने कहा कि काव्या का एडमिशन उन्होंने इसी कोचिंग में कराया था। जबकि कोचिंग संस्थान इससे इनकार कर रहा है। काव्या टेस्ट देने गई थी, टेस्ट के लिए कोचिंग से मैसेज आया था। इसको लेकर कोचिंग प्रबंधन ने कहा कि कोचिंग से मैसेज नहीं भेजा गया है।
हॉस्टल संचालक बौले- कभी हॉस्टल आई ही नहीं
कोचिंग संस्थान प्राइवेट नंबरों से मैसेज नहीं भेजता है। ऐसे में पूरी घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी ओर, हॉस्टल संचालक पारस कुमार ने भी काव्या नाम की लड़की के अपने यहां रुकने की बात से इनकार किया है। उन्होंने साफ कहा कि काव्या नाम की लड़की कभी हॉस्टल आई ही नहीं है।
यह भी पढ़े: कोटा में कॉलगर्ल सप्लाई का झांसा देकर कोचिंग छात्र से साईबर ठगी, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
मैसेज भेजने वाले तक पहुंची पुलिस
मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कोटा शहर एसपी अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर मामले की गहन जांच की जा रही है। सोमवार देर रात घरवाले कोटा पहुंचे। सूत्रों के अनुसार जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को राउंड अप भी किया गया है। उससे अभी पुलिस जानकारी जुटा रही है। जल्द ही पुलिस माले का खुलासा करेगी।