in ,

बस में लावारिस मिली लाखों की 113 किलो चांदी, यात्रियों से पुलिस ने पुछा, नहीं बना कोई मालिक

दौसा। राजस्थान में लोकसभा चुनावो के ऐलान बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दौसा की महुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बस से 113 किलो चांदी बरामद (113 kg silver recovered from the bus) की है। हैरानी की बात यह है कि बस में किसी भी यात्री या बस स्टाफ ने इसके बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने इस चांदी को जब्त कर लिया है। जब्त की गई चांदी का बाजार मूल्य 75 लाख रुपये (Market price of silver Rs 75 lakh) बताया गया है।

महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि यह चांदी इलाके में शनिवार रात को टिकरी मोड़ के पास एक बस से बरामद की गई है। यह बस आगरा से चूरू जा रही थी। पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में चांदी मिली। पुलिस ने जब इस चांदी के बारे में पूछताछ की तो कोई यात्री उसका मालिक बनने के लिए तैयार नहीं हुआ। सभी ने कहा यह उनकी नहीं है, यह चांदी एक कार्टून में थी।

113 किलो चांदी निकली
बस स्टाफ भी इस बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया, चांदी का जब वजन कराया गया तो यह 113 किलो निकली। इसकी बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये है। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजस्थान में पहली बड़ी कार्रवाई है। महुआ थाना पुलिस ने भी लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद संदेह के आधार पर ही बस की जांच थी। पहली बार में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई।

यह भी पढ़े: सेल्फी ले रहे थे 4 दोस्त, एक फिसल कर नहर में गिरा तो तीन बचाने कूदे, 50 मीटर दूर दो शव मिले

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दोपहर में तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनावों का ऐलान करते हुए इसका पूरा शेड्यूल जारी किया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा था कि चुनावों के दौरान ब्लैक मनी और मस्लस पावर समेत किसी भी तरह के अवैध लेनदेन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चुनावों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई थी, उसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सेल्फी ले रहे थे 4 दोस्त, एक फिसल कर नहर में गिरा तो तीन बचाने कूदे, 50 मीटर दूर दो शव मिले

राजस्थान की जनता से पुर्व CM गहलोत की भावुक अपील, बोले-वो जनता को गुमराह करने में हुए कामयाब