Watch Indian Desi Jugad Viral Video – सोशल मीडिया (Social Media) पर कब, कौनसी वीडियो वायरल (Video Viral) हो जाए, इस बात का किसी को अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है। कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है। ऐसा ही एक जुगाड़ वीडियो वायरल (Jugad Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देख हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक शख्स ने घर पर गेंहू साफ करने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है कि उसके इस जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंहू साफ करने के लिए (to clean wheat) शख्स ने कूलर और प्लास्टिक स्टूल का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिमाग में एक ही बात सामने आई है कि आखिर उनके दिमाग में कभी ये जुगाड़ क्यों नहीं आया।
यह भी पढ़ें: 4 दिन के नवजात ने अंगदान कर बचाई 6 लोगो की जान
दरअसल, घर पर गेंहू साफ करने के लिए किए गए इस जुगाड़ में शख्स ने कूलर पर रखे स्टूल में गेंहू भर दिया है. और उसके बाद तो वो अपने आप ही साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो गया। इस जुगाड़ के लिए आपको बस एक स्टूल या किसी बड़े बॉक्स की जरूरत है, जिसमें एक छेद करना होगा और एक लोहे का कूलर चाहिए, जिसमें वाइब्रेशन भी होता हो।
वायरल जुगाड़ वीडियो (Viral Jugad Video) को Instagram पर fun__reels_wale नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके है। वायरल (VIral )हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बॉक्स जैसे स्टूल को लोहे के कूलर पर रखा गया है। उसमें चार छेद हैं, जिनमें से तीन को टेप की मदद से बंद कर दिया गया है। उसमें गेंहू भरा गया है, ऐसे में जब कूलर चलता है तो उसके वाइब्रेशन से गेंहू धीरे-धीरे नीचे गिरने लगता है, और कूलर के पंखे की हवा से उसमें मौजूद कचरा उड़कर साफ हो जाता है।