in

हर महीने मिलेगी 5000 रूपये की पेंशन, इस सरकारी योजना में करे निवेश

You will get a pension of Rs 5000 every month, invest in this government scheme

Atal Pension Yojana – सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सबसे अच्छी और विश्वसनीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है, जिसके सदस्यों की संख्या में हर वित्त वर्ष में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में यदि आप भी रिटायरमेंट (retirement) के बाद किसी पर भी आर्थिक रुप से निर्भर नहीं रहना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश कना शुरु कर दीजिए। क्योंकि अटल पेंशन (pension) स्कीम में आप हर महीने छोटी राशि निवेश कर अपने बुढ़ापे को आर्थिक रुप से सुरक्षित कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अटल पेंशन स्कीम (Pension Scheme) पूरी तरह से सरकारी योजना है, इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप निवेश कर हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन सरकार ने इस स्कीम की नियम में कुछ बदलाव किए थे, जिसके अनुसार इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते।

बता दे हैं कि जरूरी और गौर करने वाली बात ये है कि अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप जितनी कम उम्र में इस स्कीम में निवेश करेंगे, आपको उतना ही अधिक आपको फायदा मिलेगा। नियम के अनुसार 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना से जुड़ सकता है। 60 साल की उम्र के बाद वो 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पा सकता है।

ध्यान देने वाली बात है कि यदि आप 18 साल की उम्र में आप अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद आपको 5000 रुपये पेंशन के तौर पर मिले तो इसके लिए 210 रुपये प्रति माह निवेश करना होगा। 1000 रुपये पेंशन पाने के लिए 42 रुपये और 2000 रुपये पाने के लिए 84 रुपये प्रति माह जमा करना होगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are you eating poison? Do not consume these things together even by mistake

कहीं आप जहर तो नही खा रहे? भूलकर भी इन चीजों को एक साथ न करे सेवन

List of crorepati chief ministers of the country released, know who is the richest CM in the country?

देश के करोड़पति मुख्य मंत्रियों की सूची जारी, जानिए देश में सबसे अमीर CM कौन है?