Stock To Buy – एक लाख रुपये को 4.89 करोड़ बनाने वाले आरती इंडस्ट्रीज के शेयर (Shares of Aarti Industries) आने वाले समय में 755 रुपये तक जा सकते हैं। आरती इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव एक जनवरी 1999 को केवल 1.08 रुपये था, जो अब बढ़कर 528.70 (आज शुरुआती कारोबार में) रुपये हो गया है। मार्केट के जानकार इस स्टॉक (Stock) को लेकर बुलिश हैं और 11 विश्लेषक 755.09 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
घरेलू ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 660 रुपये रखा है। आरती इंडस्ट्रीज का Median Price Target 730 रुपये है। कुल 22 एक्सपर्ट (Expert) का मानना है कि यह स्टॉक (Stock) अगले 12 महीनों में इस स्तर तक पहुंच सकता है। अगर यह ऊपर की ओर भागा तो 1088 रुपये के स्तर को भी छू सकता है और नीचे की ओर फिसला तो 500 रुपये स्तर तक गिर सकता है।
आरती इंडस्ट्रीज में प्रोमोटर्स की होल्डिंग 44.16 फीसद है, जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी (Share of Foreign Investors) 12.05 फीसद। सितंबर तिमाही में यह हिस्सेदारी 12.11 फीसद थी। वहीं, घरेलू निवेशकों (Domestic investors) और म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी (Share of Mutual Funds) 14.52 फीसद है। सितंबर में यह 15 फीसद थी।
अभी फरवरी 2023 में आरती इंडस्ट्रीज ने 20 फीसद का डिविडेंड (Dividend) दिया था। इसके अलावा इसने 27 मार्च 2022 को 30 फीसद और 7 फरवरी 2022 को 20 फीसद का डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2021 को 20 और मई 2021 को 30 फीसद का डिविडेंड (Dividend) दिया था।
आरती इंडस्ट्रीज की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो 1999 से अब तक इसने 48946 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न (Chipper Return) दिया है। यानी उस समय लगाए गए एक लाख रुपये अब 4.90 करोड़ हो गए होंगे। पिछले एक साल में 40 फीसद से अधिक टूट चुके इस स्टॉक में खरीदारी का मौका है। पिछले छह महीने में आरती इंडस्ट्रीज ने करीब 39 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक इसने 13 फीसद से अधिक नुकसान कराया है। आज यह स्टॉक करीब दो फीसद ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका 52 हफ्तों का हाई 990 और लो 508 रुपये है।
(डिस्क्लेमर– विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, सिटी न्यूज राजस्थान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)