अक्सर आपने देखा होगा कि लोग नोट पर कुछ लिख देते हैं फिर दुकानदार और बैंक (Bank) उस नोट को लेने से इनकार कर देते हैं। उनका मानना है कि नोट (Currency) पर कुछ लिख देने से नोट अमान्य या बेकार हो जाते है। लेकिन, क्या सच में ऐसा होता है? आईये आपको बताते हैं कि अगर आप नोट पर कुछ लिखते हैं, या कट-फट जाते हैं तो ऐसे में RBI का नियम क्या कहता है?-
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिख देने से इसकी वैल्यू समाप्त हो जाती है। ऐसे में RBI ने इसके लिए कुछ नियम बनाये हैं।
क्या हैं RBI का नियम
RBI के नोट के नियम के अनुसार, रिजर्व बैंक (reserve bank) लोगों से अपील करता है कि नोट (Currency) पर कुछ लिखने से बचें। ऐसा कने से नोट की वैधता तो खत्म नहीं होती हैं, लेकिन उसकी लाइफ कम हो जाएगी। रिजर्व बैंक (reserve bank) ने बताया कि करेंसी पर पेन चलाना उसके जीवन को कम करता है। क्लीन नोट पॉलिसी के जरिए RBI लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वो नोट पर लिखने से बचें। इससे आप अपने देश कि ही करेंसी की लाइफ कम कर रहे हैं।
बता दे कि अगर आपके पास कटा-फटा नोट है तो आपको परेशान होने कि जरुरत नहीं है। इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक या ब्रांच में जाकर अपनी पुरानी कटी-फटी नोट को बदल सकते हैं। अगर कोई बैंक (Any Bank) का कर्मचारी आपकी नोट को बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
लेकिन आपको भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ध्यान रखना चाहिए कि आप नोट पर कुछ भी लिखने से बचें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके देश की करेंसी जल्दी खराब हो जाएगी और फिर RBI को उसे बदलना पड़ता है।