in

रोज ₹200 निकाल, कर लीजिए 50 हजार रुपये महीना पेंशन का इंतजाम; जाने नियम

Withdraw ₹ 200 daily, arrange for a pension of 50 thousand rupees a month; go rules

Saving Scheme For Retirement. अगर आप रिटायरमेंट (Retirement) के बाद भी आप चाहते हैं कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहें, तो आपको नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश करना चाहिए। NPS न केवल आपके लिए एक बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करता है बल्कि रिटायरमेंट (Retirement) के बाद अच्छी-खासी मासिक पेंशन (Monthly Pension) का भी जुगाड़ कर देता है। इसमें अगर थोडा सोच-समझकर निवेश किया जाए तो 50 हजार रुपये महीना पेंशन भी पा सकते है, वो भी रोजाना केवल मात्र 200 रुपये निवेश करके। बता दे कि एनपीएस की शुरुआत जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी। लेकिन साल 2009 में इसे सभी वर्गों के लिए खोल दिया गया।

बता दे कि NPS में कामकाजी उम्र के दौरान नियमित तौर पर योगदान किया जा सकता है। इसके बाद 60 साल के होने पर जमा हुई रकम का एक हिस्सा निकाला जा सकता है और बची हुई राशि से नियमित तौर पर पेंशन (Pension) प्राप्त की जा सकती है। NPS में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का फायदा मिलता है, जिसकी लिमिट 1.5 लाख रुपये होती है। नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) कैटिगरी के अंतर्गत आता है। साथ ही इसमें निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है। यही नही रिटर्न और मैच्योरिटी अमाउंट भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है।

हांलांकि एनपीएस में 40 फीसदी एन्युटी लेना जरूरी है। नए नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति मैच्योरिटी पर पूरे फंड की निकासी नहीं कर सकता। फंड के 40 फीसदी हिस्से से एन्युटी खरीदना आवश्यक है। इसी एन्युटी से रिटायरमेंट (Retirement) के बाद पेंशन (Pension) दी जाती है। बाकी के 60 फीसदी फंड को एकमुश्त निकाला जा सकता है। बता दे कि एक व्यक्ति 40 फीसदी से फंड से भी एन्युटी खरीद सकता है। ज्ञात रहे कि जितनी ज्यादा एन्युटी होगी, मासिक पेंशन भी उतनी ज्यादा होगी।

गौरतलब है कि 50 हजार रुपये मासिक पेंशन (Monthly Pension) के लिए 40 फीसदी एन्युटी परचेज के लिए 2.5 करोड़ रुपये का एनपीएस फंड होना जरूरी है। अगर आप 24 साल उम्र में एनपीएस अकाउंट खुलवाते हैं और रिटायरमेंट तक हर महीने 6 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आपके पास 2.5 करोड़ का फंड हो जाएगा। लेकिन आपको 60 साल की उम्र होने तक एनपीएस में रेगुलर पैसे जमा करने होंगे। इस तरह आप 36 साल निवेश करने पर आपका मूलधन 25,52,000 रुपये हो जाएगा। एनपीएस में जमा राशि पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो इसकी कुल कॉर्पस वैल्यू 2,54,50,906 रुपये हो जाएगी।

ऐसे में आप 40 फीसदी एन्यूटी खरीदते हैं तो यह राशि 1,01,80,362 रुपये होगी। यानी की आपको इतनी राशि खाते में रखनी होगी। इस पर आपको सालाना कम से कम 6 लाख रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह आपको हर महीने 50,000 हजार रुपये पेंशन (Pension) मिलनी शुरू हो जाएगी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi arrived to inspect the new Sandan Bhawan, see the grandeur in the pictures

नये संदन भवन का निरीक्षण करने पहूंचे पीएम मोदी, तस्वीरों में देखे भव्यता

Accident in Ram Navami procession, three dead, 3 serious, Gehlot and Birla expressed grief

कोटा: रामनवमी जुलूस में हादसा, तीन की मौत, 3 गंभीर, गहलोत और बिरला ने जताया शोक