in

ChatGPT के API लॉचिंग के साथ ही पूरी तरह से बदल जाएगा इंटरनेट स्तेमाल का तरीका!

With the launching of ChatGPT's API, the way of internet usage will change completely!

ChatGPT की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस चैटबॉट को Open AI ने डेवलप किया है। जितनी तेजी से ChatGPT ने पॉपुलैरिटी बटोरी है, शायद ही किसी दूसरे प्लेटफॉर्म के नाम यह उपलब्धी है। दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार है।

इसने तमाम मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम बन रहे हैं, तो कुछ इसका इस्तेमाल किताब लिखने में कर रहे हैं। इसकी मदद से सैकड़ों किताबें लिखी जा चुकी हैं, लेकिन इन सब से पैसे नहीं आ रहे थे।

अब कमाई की बारी है
फरवरी में ChatGPT को मॉनेटाइज करने के लिए कंपनी ने एक कदम उठाया, कंपनी ने इसका पेड वर्जन ChatGPT Plus लॉन्च किया है, जो प्रीमियम एक्सपीरियंस के साथ आता है।

ChatGPT कर रहा यूजर से बदतमीजी
कंपनी ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए इसका API लॉन्च कर दिया है। इसका इस्तेमाल करके बिजनेसेस अपने ऐप, वेबसाइट, प्रोडक्ट और सर्विसेस में ChatGPT टेक को यूज कर सकेंगे। यानी किसी भी वेबसाइट पर API के जरिए यूजर्स ChatGPT की टेक्नोलॉजी जोड़ सकते हैं।

हमेशा से था API का प्लान
Open AI के चेयरमैन और प्रेसिडेंट Greg Brockman ने इस बारे में बताया कि एक API हमेशा से हमारा प्लान था। इसकी जानकारी उन्होंने टेकक्रंच को दी है। Brockman ने कहा, हमें एक निश्चित स्तर तक इन APIs को लाने में वक्त जरूर लगा है। ChatGPT API उसी AI मॉडल पर काम करता है, जिस पर ChatGPT काम करता है।

क्या हैं इसके फायदे?
इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। अगर आप एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जाते हैं और वहां आपको ChatGPT पावर्ड या फिर कोई दूसरे AI चैटबॉट मिलता है, तो आप इससे शॉपिंग से रिलेटेड सवाल कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप किसी ग्रॉसरी साइट पर सामान खरीदते हुए रेसिपी का भी पता लगा सकते हैं। इस तरह से ये आपके इंटरनेट यूज करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। वहीं किसी सामान्य वेबसाइट को ये चैटबॉट यूजर्स के इंटरेस्टिंग बना सकता है। सोशल मीडिया पर भी चैटबॉट्स यूजर्स को एंगेज रखने में मदद करेगा।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona cases started increasing amid H3N2 virus, central government issued advisory to states

H3N2 वायरस के बीच बढ़ने लगे कोरोना केस, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

After a long wait of 1204 days, Virat Kohli scored a century in Tests.

1204 दिनों के लम्बे इंतेजार के बाद बाद विराट कोहली ने टेस्ट में जड़ा शतक