बून्दी। दी बून्दी अरबन कॉ आपरेटिव बैंक लि. (The Bundi Urban Co-Operative Bank Ltd.) अपनी स्थापना के बाद से प्रगति की उचांईयो को छूकर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बैंक का हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2023 तक शुद्व लाभ टेक्स पश्चात 2 करोड 10 लाख 51 हजार रूपये है। बैंक का नेट एनपीए भी शून्य है जो बैंक के बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है। बैंक के पास वर्तमान मंे 87 करोड 58 लाख 67 हजार रूपये की अमानते है जो एक वर्ष मे 13 करोड़ 49 लाख रूपये बढ़ी है। बैंक की कार्यशील पूंजी 113 करोड़ 91 लाख रूपये है जो बैंक को वित्तीय सुदृढ़ता प्रदान कर रही है।
रविवार को होटल क्लासिक सफायर अनंता मे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा (Urban Cooperative Bank Chairman Satyesh Sharma) ने बताया कि वर्ष 2011 मे चेयरमेन का पदभार संभालने के बाद अरबन बैंक पूर्व की मजबूत नींव के आधार पर दिनोदिन मजबूती की नई इबारत लिख रहा है। अरबन बैंक देश की नीवं को मजबूत करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) मे योगदान स्वरूप 82 लाख का टेक्स दे चुका है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे अरबन कॉपरेटिव बैंक राष्ट्रीय बैंको की तुलना मे किसी भी प्रकार से कम नही है वही अरबन कॉपरेटिव बैंक रिजर्व बैंक की गाइडलाइन (Reserve Bank’s guideline) के अनुसार उपब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय 9500 शेयर हॉल्डरो ने एक सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण (Creating a congenial environment) करते हुए आमजन के सामने सच्चाई और बैंक की उपलब्धियां रखी और उसी का परिणाम था की बैंक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ, इससे बैंक अपनी आमजन में विश्वास और आर्थिक मजबूती की कहानी कह रहा है।
1987 मे स्थापित हुआ अरबन बैंक आज 35 वर्ष बाद सहकारिता के उदेश्यो को संबल देते हुए आर्थिक समृद्वि प्रदान कर रहा है। उन्होने कहा कि अरबन बैंक प्रदेश का ऐसा पहला बैंक है जिसने मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण देकर कोरोना काल मे डूबते उघोगो को संबल दिया। उन्होने कहा कि संचालक मण्डल का जो भरोसा और विश्वास बैंक को मिल रहा हैै उसकी ही बदौलत आज अरबन बैंक अन्य बैंको की तुलना मे विश्वास अर्जित करने मे सफल हो रहा है। उन्होने कहा कि अरबन बैंक ने हमेश सामाजिक सहभागिता के कामो मे अपना योगदान दिया है और यह सामाजिक सहभागिता के कार्य हमेशा जारी रहेगे। चेयरमेन शर्मा ने पत्रकारो को बताया कि जिले के कापरेन, केपाटन, इन्द्रगढ, लाखेरी, कस्बो मे भी बैंक के शेयरहोल्डर्स व ऋणी है जो बैंक के जिले मे विस्तार का सुखद परिणाम है।
खाताधारको, शेयरहोल्डर्स के विश्वास को निरंतर पनपा रहे- हरिमोहन
बैंक के संस्थापक पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सहकारी क्ष़्ोत्र मे काम करने वाली अनेक संस्थाएं विफल हुई है परन्तु दी बून्दी अरबन कॉ आपरेटिव बैंक लगतार बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन के साथ लाभ कमाने के साथ खाताधारको व शेयर होल्डर का विश्वास अर्जित कर रहा है। बैंक अंशधारियों के लिये लगातार लाभकारी सिद्व हो रहा है। उन्होने कहा कि बैंक को एक कमरा लेकर शुरू किया था जिसके बाद आज बैंक अपने खाताधारको, शेयर होल्डर्स और संचालक मंडल की वजह से शीर्ष पर पहुंच गया है यह निदेशको के सेवाभाव, समर्पण व निष्ठा का प्रतिफल है।
शर्मा ने बताया कि बैंक खाताधारको, शेयर होल्डर्स के विश्वास और आशाओ के अनुरूप काम कर रहा है। उन्होने कहा कि बैंक मे भले ही राजनीति क्षेत्र के लोग जुडे हुए है परन्तु बैंक राजनीति का अडडा नही है। वही बैंक राजनीतिक विचारो से कोसो दूर है। इस मुश्किल घडी मे बडे बडे बैंक हिल रहे है और अरबन बैंक निरतंर विषम परिस्थ्तियो मे अपना अस्तित्व कायम किए हुए है। हम खाताधारको, शेयरहोल्डर्स के विश्वास रूपी आर्थिक पौधे को निरंतर पनपा रहे है। बैंक उपाध्यक्ष युुद्वराज सोनी ने बैंक द्वारा नई उंचाईयो को छूने का श्रेय संचालक मंडल व बैंक कर्मचारियो को दिया।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक महोम्मद उसमान सहित संचालक मंडल के सदस्य चतुर्भुज गुप्ता, गयासुददीन अंसारी, राजेन्द्र बाहेती, लक्ष्मीचंद गुप्ता, थानमल वर्मा, राजेन्द्र भारद्वाज, इदरीस बोहरा, रीना राणावत, विकास सुरलाया मौजूद रहे।