बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पाटन इलाके में एक व्यक्ति ने महज खाने की मामूली बात पर अपनी पत्नी का सिर फोड़कर उसकी हत्या (killing his wife by breaking her head) कर दी। आवेश में की गई इस हत्या के दौरान उसके तीन बच्चे वहां मौजूद थे। वे पिता का रौद्र रूप देखकर डर गए और कुछ नहीं कर पाए। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार (Accused Husband Arrested) कर लिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
थानाधिकारी कांतिलाल ने बताया कि वारदात वरसाला पंचायत के करमदी गांव में रविवार दोपहर में हुई। वहां मजदूरी कर घर लौटे बदरू राणा (45) ने पत्नी तोला को खाना लगाने के लिए कहा जवाब में तोला ने कहा कि अभी नहीं है, बनाकर लाती हूं। इस पर बदरू बिफर गया, उसने घर के अहाते में पड़ा बड़ा पत्थर तोला के सिर पर दे मारा। इससे तोला लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गई।
वारदात के दौरान उसके तीन बच्चे वहां मौजूद थे, दो बाहर गए हुए थे। घर में मौजूद बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर कुशलगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के 16 वर्षीय बड़े बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने बदरू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गांव वालों का कहना है कि आरोपी बदरू राणा दिमागी रूप से भी कुछ कमजोर है। वह बात-बात पर झगड़ा करता है, उसे हर 15-20 दिन में दौरा पड़ता है। वह पहले भी कई लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। आरोपी बदरू राणा के परिवार में पत्नी की मौत हो गई है। अब पांच बच्चों के पालन पोषण पर संकट पैदा हो गया है।
मृतका का मायका मध्य प्रदेश में है। उसके बच्चे अभी नासमझ हैं। वहीं पति पर हत्या का आरोप होने की वजह से पोस्टमार्टम में देरी हुई। ऐसे में पुलिस ने तोला के पीहर वालों को सूचना दी। तोला के पीहर वालों के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।