in

किसका था देश में सबसे महंगा तलाक? रिश्ता तोड़ने के लिए देने पड़े थे इतने करोड़

Who had the most expensive divorce in the India

Who had the most expensive divorce in the India – इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर देश की सबसे महंगी शादी की चर्चा चल रही है क्योकि इस शादी के चर्चे संसद तक में जो पहुंच गये थे। बता दे ये शादी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी (Janardhana Reddy) की बेटी की थी। इस शादी में लगभग 500 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ। लेकिन आज हम आपको देश के सबसे महंगे तलाक (Divorce) के बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दे कि देश के सबसे महंगे तलाक (Divorce) में रिश्ता तोड़ने के लिए 380 करोड़ रुपये देने पड़े थे। लेकिन क्या आप जानते हैं ये तलाक (Divorce किसका था। चलिए बताते हैं आपको आखिर किसको रिश्ता तोड़ना इतना महंगा पड़ा –

दरअसल ये तलाक था बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Bollywood actor Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sujain Khan) का। गौरतलब है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान की शादी साल 2004 में धूमधाम से हुई थी। लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी जिसके कारण 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। उनके इस फैसले ने पूरे देश में हल्ला मचा दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ऋतिक (Hrithik) ने सुजैन से अलग होने के लिए एलिमनी के तौर पर करीब 380 करोड़ रुपये दिए थे। ये तलाक बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के साथ साथ देश का सबसे महंगा तलाक (most expensive divorce in the India) कहा जाता है। साथ ही इस कपल के तलाक में भी 4 सालों का वक्त लगा था।

जबकि अगर हम बात करे दुनिया के सबसे महंगे तलाक की तो ये अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस का था। जेफ बेजोस ने मैंकेजी को 38 अरब डॉलर (यानी करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये) दिए थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Numerology – 26th will be very special for people born on this day, luck will change after 28th

Numerology – इस दिन जन्मे लोगो के लिए बेहद ख़ास होगी 26 तारीख, 28 के बाद बदलेगी किस्मत

Quiz - Find two identical snowmen in 10 seconds, 99% could not complete the challenge

Quiz – 10 सेकंड में ढूंढ पायेंगे एक जैसे दो स्नोमैन, 99 % पूरा नही कर सके चैलेंज