in

पत्नी ने शराब के पैसे देने से इनकार किया तो पति ने हाथ-पैर बांधकर पीटा

When the wife refused to give money for liquor, the husband tied her hands and feet and beat her.

कोटा। शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में एक विवाहिता से पति द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला (Husband brutally assaulting married woman) सामने आया है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि शराब के पैसे नहीं देने पर आरोपी ने उसकी बहन के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की (The accused tied his sister’s hands and feet and beat her up for not paying for liquor) । इसके बाद वह मौके से फरार हो गया है। फिलहाल, महिला का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़िता सीमा (40) के भाई ललित कुमार सुमन ने आरोप लगाया कि उसका जीजा रमेश कुमार नशे का आदी है। इसी के चलते वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता हैं। बीते 8 सालों से यह सिलसिला लगातार जारी है। उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार देर रात 8 बजे के आसपास भी उसने बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी, क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। गुस्से में जीजा ने सीमा के दोनों हाथ-पैर बांध दिए और उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता के भाई ललित ने आरोपी रमेश पर घर से 15 हजार नकद, एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और कागजात लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़िता को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि वह कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पीड़िता की बेटी साक्षी का कहना है कि घटना के दौरान वह घर पर अकेली थी।

बेटी साक्षी का आरोप है कि जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो पिता ने उसे दूर हटा दिया। इसपर उसने अपने मामा को सूचित किया और मां को अस्पताल में भर्ती करवाया। अनंतपुरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत अभी नहीं आई है। महिला के एमबीएस में भर्ती होने की सूचना मिली है। इस पर जांच की जा रही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internal survey report showed mirror to 50 MLAs and ministers, three co-incharges were appointed in Rajasthan

आंतरिक सर्वे रिपोर्ट ने 50 MLA और मंत्रियों को दिखाया आईना, राजस्थान में तीन सह प्रभारी नियुक्त

Prayed for peace and prosperity, small children also hugged and congratulated each other

अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ, छोटे बच्चों ने भी गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद