in

राजस्थान में फिर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD के अलर्ट के बाद किसान चिंतित

Warning of thunderstorm, rain and hailstorm again in Rajasthan, farmers worried after IMD's alert

जयपुर। राजस्थान में अप्रैल महीने की शुरुआत आंधी और बारिश (Storm and rain) से हुई। प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण ठंडक का एहसास (Feeling cool due to rain) बना हुआ है। बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो प्रदेश में 3 अप्रैल से एक बार फिर मौसम बदलने (Once again the weather will change in the state from April 3) वाला है। जयपुर मौसम केन्द्र (Jaipur Meteorological Center) की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोक्ष फिर सक्रिय (western disturbance active again) हो रहा है। इसका राजस्थान पर तीन अप्रैल से सीधा प्रभाव नजर आएगा। इससे राजस्थान के उत्तरी हिस्से में खास तौर पर गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

मौसम विभाग ने उत्तरी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि 3 अप्रैल को कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आएगा। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को मौसम में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला। कई जगहों पर झमाझम बारिश व ओलावृष्टी देखी गई। प्रदेश के कई हिस्सों में आज लगातार तीसरे दिन भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा है कि जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके साथ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के पूर्वी भाग और एक पश्चिमी भाग पर बना हुआ है। यही नहीं यूपी के एक हिस्से पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यही नहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वाेत्तर राज्यों पर भी बना हुआ है। ये मौसमी परिस्थितियां पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को व्यापक बना रही हैं। इससे राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज खराब रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा लेकिन तीन अप्रैल को एक और नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में एक बार फिर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान के अनेक हिस्सों में शुक्रवार को बारशि दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाधिक बारिश कोटपुतली और जयपुर में 40-40 मिमी और गंगानगर में 23.3 मिमी दर्ज की गई। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में भी आंधी पानी का अलर्ट है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13-year-old girl gang-raped after kidnapping, police registers case

बूंदी : 13 साल की बालिका का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किया केस दर्ज

From which class to start preparing to become an IAS? Know the answer of Vikas Divyakirti of Drishti IAS

IAS बनने के लिए किस क्लास से शुरू करें तैयारी? जानें दृष्टि आईएएस के विकास दिव्यकीर्ति का जवाब