Jaipur. राजस्थान (Rajasthan) के चार संभागों में 18 व 19 अप्रेल को आंधी-बारिश (thunderstorm) और तेज हवाओं का जोर रहने की आशंका है। मौसम विभाग (weather department) की चेतावनी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों पर दिखने को मिलता है। इससे पहले अगले तीन-चार दिन तक अधिकतर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) 18 अप्रेल को सक्रिय होगा, जिसका असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी क्षेत्र में भी 18 व 19 अप्रेल को दिखाई देगा। इस दौरान मेघगर्जन (thunder storm) के साथ कहीं-कहीं आंधी, तेज हवाएं और हल्की बारिश (light rain) की आशंका है।
बता दे कि वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच बना हुआ है। लेकिन पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 2 डिग्री अधिक है। वहीं राजस्थान (Rajasthan) में मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
स्काईमेट वेदर (skymet weather) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। जबकि अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है।