in

विराट कोहली का फेवरेट Video, इसे देख हंस-हंसकर दुख जाएगा पेट

Virat Kohli's favorite video, watching this will hurt your stomach

भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान (Former captain of the Indian cricket team) विराट कोहली का सबसे फेवरेट वायरल वीडियो (Most favorite viral video of Virat Kohli) रोते हुए को भी पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर कर सकता है। खुद कोहली के सामने जब एबी डिविलियर्स ने लाइव शो में इस वीडियो को चलाया तो खुद विराट कोहली भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए (Even Virat Kohli couldn’t stop laughing)। कुछ देर तक तो वो सिर नीचे करके हंसते रहे, मगर 13 सेकेंड के इस वायरल वीडियो ने उन्हें खुलकर हंसने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी डिविलियर्स के साथ एक यूट्यब शो में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के मैदान अपने यादगार पल, प्लेयर्स को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ना उनके लिए सबसे खास अहसास था।

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर को लेकर बात कर रहे थे कि तभी डिविलियर्स ने स्क्रीन पर उनका फेवरेट वायरल वीडियो दिखाया, जो एक न्यूज एंकर का है और वो इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार की खबर पढ़ते-पढ़ते हंसने लगता है। हालांकि कुछ देर में एंकर माफी मांगते हुए खबर आगे पढ़ना शुरू करता है लेकिन हंसी नहीं रोक पाया। कोहली ने कहा कि ये उनका सबसे फेवरेट वीडियो है।

कोहली ने बातचीत में बताया कि विकेट के बीच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी तेज दौड़ते हैं, मगर धोनी से ज्यादा तेज दौड़ डिविलियर्स की थी। विराट कोहली ने इस दौरान पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 मैच को भी याद किया, जहां कोहली ने 82 रन की ताबडतोड पारी खेली थी और भारत को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई थी। कोहली ने बताया कि वो उस रात को नहीं भूल पा रहे हैं।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If a passenger carries more luggage than this in the train, then he will have to loose his pocket, know when and how much the fine will be

ट्रेन में एक यात्री इससे ज्यादा सामान लेकर गया तो करनी पड़ेगी जेब ढीली, जानें कब कितना लगेगा जुर्माना

After the murder of three sons, the father also hanged himself, four dead bodies found in the house

तीन बेटों की हत्या के बाद पिता भी फांसी के फंदे पर झूला, घर में मिली चार लाशें