बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। जिले के नैनवां उपखंड की ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा मंहगाई राहत कैंप का बहिष्कार (Boycott of dearness relief camp by village development officers) कर के नैनवां पंचायत समिति के बाहर अनिश्चितकालीन धरने बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
ग्राम विकास अधिकारियों ने का कहना है कि प्रशासन गांव के संघ अभियान 2021 में ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा शिविरों का बहिष्कार कर देने पर सरकार द्वारा 8 मांगो में से 5 मांगो पर तीन बार सरकार की ओर से ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री द्वारा समझौते के बाद भी मांगे पुरी नहीं कि गई है।
जिससे प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में नाराजगी है। जिसके चलते नैनवां उपखंड के ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सरकार के महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार कर नैनवां पंचायत समिति के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। ग्राम विकास अधिकारियों के कार्य बहिष्कार किये जाने से सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में लोगों को कई प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।