Solve Vastu Dosh with turmeric- हल्दी (Turmeric) ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल किचन के साथ-साथ पूजा-पाठ में भी मुख्य रूप से किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको हल्दी (Turmeric) से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर घर से दुःख-दरिद्रता और बीमारी से निजात पा लेंगे। इन उपायों से वास्तु दोष (Vastu Dosh) भी दूर होगा।
हल्दी के उपाय
घर में सबसे प्रमुख स्थान प्रवेश द्वार होता है। यहीं से घर में सकारात्मकत ऊर्जा आती है। इसलिए घर बनवाते समय मुख्य द्वार की दिशा और बनावट पर लोग खास ध्यान देते हैं।
ऐसे में घर से दुःख दरिद्रता को दूर भगाना है तो घर के मुख्य द्वार पर हल्दी (Turmeric) के पानी का छिड़काव कीजिए। इससे घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है। आप हल्दी (Turmeric) के पानी में एक रुपये का सिक्का डालकर छिड़काव कर सकते हैं।
ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और परिवार में आने वाली सारी मुसीबतें टल जाती हैं। इस छिड़काव से वास्तु और ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। साथ ही इस उपाय से आय में वृद्धि होती है।