अतरंगी फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों (New Look of Urfi Javed) में बनी हुई हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, नए लुक में उर्फी (Urfi) ने कतरा हुआ टॉप और पैंट पहना है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया स्टाइल देख नेटीजन्स वायरल वीडियो (Viral Video) के खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं। एक नेटीजन ने तो उर्फी के कपड़ों को देख यह तक कह दिया, यह मिनी माउस ने डिजाइन किए हैं।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर अपने अतरंगी स्टाइल का दीदार फैंस को कराया है। उर्फी ने नए लुक में हद से ज्यादा कतरा हुआ टॉप और कतरी हुई ही डेनिम्स कैरी की हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने नए लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को लंबी चोटी में बांधा है और साथ ही खूब सारे मेकअप के साथ कानों में लटकने वाले ईयरिंग्स भी पहने हैं। उर्फी जावेद के कटे-पिटे कपड़े देख नेटीजन्स खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि चूहों के बिल में गई थी क्या……कुतर दिए कपड़े।
बता दे कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने करियर की शुरुआत तो बतौर एक्ट्रेस (Actress) की थी लेकिन कई सीरियल्स में काम करने के बाद भी उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हुई। फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अतरंगी फैशन को अपनाया और आज उर्फी (Urfi) ने अपनी पहचान बना ली है। उर्फी का सफर आसान नहीं रहा उन्हें हर दिन ट्रोल किया जाता, कई बार तो उन्हें धमकियां भी मिली। लेकिन उर्फी अपने काम में लगी रहीं और आज वह बड़े-बड़े डिजाइनर्स के साथ काम करती हैं।