Urfi Javed- सभी उनकी फैशन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से जानते हैं। उर्फी जावेद स्टाइल वर्ल्ड फेमस (urfi javed style world famous) है, हाल ही में हुई ऑस्कर (Oscar) की डिनर पार्टी वैनिटी फेयर के दौरान कई ऐसी अमेरिकी और ब्रिटिश मॉडल्स (American and British models) और एक्ट्रेसेस (Actresses) थीं जिनकी ड्रेसिंग सेंस को लोगो द्वारा उर्फी जावेद (Urfi Javed) की कॉपी बताया गया। खैर उर्फी जावेद इस कंपेरिजन से बेहद खुश भी होंगी। आधे से ज्यादा लोगों को अब समझ आया कि उर्फी का फैशन तो भारत से ज्यादा बाहर फेमस है। उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी केवल देश में ही नही विदेश में भी है।
लेकिन हाल ही में उनकी (Urfi Javed) नई लुक देखकर तो आपका भी दिमाग चक्कर खा जाएगा। कपड़ों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने के बाद अब उर्फी ने अपना चेहरा छिपाने का एक नया तरीका ढूंढा है। अपने गाने के लॉन्च के दौरान जहां पहले उर्फी ने ट्यूब ब्रा के साथ एक लॉन्ग जैकेट और बैल बॉटम पहने थें वहीं बाद में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सब इसे देखते रह गए।
दरअसल, उर्फी सिर पर मोतियों की लड़ियों से भरी मालाएं सजा ली। अब ये मालाएं लोगों को सेहरे की तरह लग रही हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिख भी दिया कि उर्फी का सेहरा सुहाना लगता है। वहीं कुछ लोगों को उर्फी का यह अवतार किसी भूत से कम नहीं लग रहा है। कुछ लोगो को तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) वीराना फिल्म की भूतनी जैसी दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) को अपने फैशन की वजह से ट्रोल तो होना पड़ता है लेकिन वो इसे ट्रोलिंग की तरह डील नहीं करतीं। उर्फी जावेद लोगों के रूड बिहेवियर से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता वो तो बस सुर्खियों में छाए रहना चाहती हैं।